Advertisement

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट है या सर्कस... 12 महीने में इतने कप्तान बदले, कोच-सेलेक्टर्स भी हटे

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, जहां उसे तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. पहले वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 4 नवंबर को होगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के अंडर खेलेगी.

Pakistan Team Pakistan Team
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया. कर्स्टन पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच थे. कर्स्टन का कार्यकाल दो साल का था, मगर 6 महीने में ही उन्होंने पद छोड़ दिया. अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर कर्स्टन का साथ छूटना पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट सर्कस से कम नहीं...

देखा जाए तो एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट किसी सर्कस से कम नहीं रहा है. पाकिस्तान टीम की दुर्गति का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारतीय जमीन पर आयोजित आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही शुरू हो गया था. पाकिस्तान टीम का उस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था.

तब बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच में ही चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी पूरी तरह बदल दिया. तत्कालीन पीसीबी चीफ जका अशरफ ने ये एक्शन लिया था. उन्होंने  मोहम्मद हफीज को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया.

Advertisement

उधर खराब प्रदर्शन के बाद नवंबर 2023 में बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन आफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि कप्तान बदलने के बावजूद पाकिस्तान टीम को लगातार हार मिलती रही. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज गंवाई.

इसके बाद पीसीबी में फिर बड़ा बदलाव हुआ और मोहसिन नकवी नए चेयरमैन बने. नकवी ने मार्च 2023 में शाहीन आफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी से हटा दिया. साथ ही मोहम्मद हफीज को भी हटा दिया गया. फिर अप्रैल के महीने में बाबर आजम को वनडे और टी20 का कप्तान बना दिया गया. वहीं बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को टेस्ट, जबकि गैरी कर्स्टन को वनडे और टी20 में टीम का कोच नियुक्त किया.

जेसन गिलेस्पी कब तक टिक पाएंगे?

जेसन गिलेस्पी अब भी पाकिस्तान टीम के साथ हैं, लेकिन जैसे हालात हैं उसमें वो कब तक पाकिस्तान क्रिकेट को अपनी सर्विस दे सकेंगे, ये देखने वाली बात होगी. उधर बाबर आजम के एक बार फिर कप्तान बनने के बाद भी पाकिस्तान टीम की किस्मत नहीं बदली और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही राउंड में बाहर हो गई. पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम ने एक बार फिर से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी सौंपी गई. जबकि सलमान अली आगा को उप-कप्तान बनाया गया. कुल मिलाकर 12 महीने में तीन बार कप्तान बदला जा चुका है. अब रिजवान के कप्तान बनने के एक दिन बाद ही गैरी कर्स्टन ने साथ छोड़ दिया.

बता दें कि गैरी कर्स्टन से पीसीबी ने टीम सेलेक्शन के अधिकार छीन लिए थे. यह अधिकार केवल सेलेक्शन पैनल के पास था जिसका वे अब हिस्सा नहीं थे. कर्स्टन इसी चलते नाराज थे. यहां तक कि रिजवान की नियुक्ति में भी कर्स्टन की राय नहीं ली गई. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने एक नए सेलेक्शन पैनल की घोषणा की. तीन महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ था. आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसमें शामिल थे, जबकि कोच और कप्तान को सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया.

अब पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है, जहां उसे तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं. पहले वनडे सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 4 नवंबर को होगा. चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने अपना आखिरी बार वनडे मैच पिछले साल 11 नवंबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेला था. तब से करीब 12 महीने तक पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर का एक भी मैच नहीं खेला.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), शाहीन शाह आफरीदी

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), शाहीन शाह आफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान का कार्यक्रम
4 नवंबर: पहला वनडे, मेलबर्न 
8 नवंबर: दूसरा वनडे, एडिलेड
10 नवंबर: तीसरा वनडे, पर्थ
14 नवंबर: पहलाटी20, ब्रिस्बेन
16 नवंबर: दूसरा टी20, सिडनी
18 नवंबर: तीसरा टी20, होबार्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement