Advertisement

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने क्रिकेट से लिया संन्यास

अजमल के गेंदबाजी एक्शन को गैरकानूनी करार दिया गया और उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया. उन्होंने बदले हुए एक्शन के साथ 2015 में वापसी की लेकिन उनकी गेंदबाजी में अब पहले जैसी मारक क्षमता नहीं थी. गेंदबाजी की अनुमति मिलने के बाद उन्होंने बांग्लादेश में दो वनडे और एक टी20 में केवल एक विकेट लिया.

बॉलिंग एक्शन को लेकर हुआ था विवाद बॉलिंग एक्शन को लेकर हुआ था विवाद
अनुग्रह मिश्र
  • कराची,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

पाकिस्ताने स्टार स्पिनर सईद अजमल ने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करने के दो साल बाद सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान किया है. अपने सफल लेकिन विवादित करियर के दौरान अजमल एक समय वनडे और टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज थे और टेस्ट मैचों में भी काफी सफल थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में तीन टेस्ट मैचों में 24 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था.

Advertisement

आईसीसी ने बाद में उनके गेंदबाजी एक्शन को गैरकानूनी करार दिया गया और उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया. उन्होंने बदले हुए एक्शन के साथ 2015 में वापसी की लेकिन उनकी गेंदबाजी में अब पहले जैसी मारक क्षमता नहीं थी. गेंदबाजी की अनुमति मिलने के बाद उन्होंने बांग्लादेश में दो वनडे और एक टी20 में केवल एक विकेट लिया. इसके बाद उन्हें कभी राष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया.

अजमल ने कहा 'मैं वर्तमान राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं. मेरा करियर काफी संतोषजनक रहा जिसमें मैंने जो भी लक्ष्य तय किये उन्हें हासिल किया और टीम की जीत में योगदान दिया'. अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट, 113 वनडे में 184 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिये हैं.

Advertisement

अपने सफल करियर के बावजूद अजमल ने कहा कि पिछले दो साल उनके लिये निराशाजनक रहे. उन्होंने कहा, ‘एक्शन को लेकर प्रतिबंध से मैं काफी निराश और आहत था. सबसे ज्यादा पीड़ा इंग्लैंड के तेज वर्तमान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की टिप्पणी से हुई जिसमें उन्होंने मुझ पर सवाल उठाया. लेकिन मैंने सभी को माफ कर दिया’.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement