Advertisement

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम की अपने ही घर में फजीहत, कोच शॉन टेट भी पत्रकारों से भिड़ गए

साल 2022 में पाकिस्तान टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह अपने घर पर एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन में उसके तेज गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही है. ऐसे में टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट पर सवाल उठना लाजिमी है.

शॉन टेट शॉन टेट
aajtak.in
  • ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

पाकिस्तान टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड ने 3-0 से सफाया कर दिया था. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन में उसके तेज गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज साल 2023 में एक भी मौके पर पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए.

Advertisement

पत्रकार से खफा हुए बॉलिंग कोच

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते बॉलिंग कोच शॉन टेट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शॉन टेट से पाकिस्तानी टीम की बॉलिंग को लेकर सवाल पूछे गए. सवालों का उत्तर देने के दौरान शॉन टेट पत्रकारों से काफी खफा नजर आए. एक पत्रकार ने शॉन टेट से पूछा कि वह इस सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को कैसे सही ठहरा सकते हैं.  इस पर टेट ने केवल यह उत्तर दिया, 'यह आपकी राय है.'

एक दूसरे पत्रकार ने खुद टेट को लेकर सवाल दाग दिए. पत्रकार ने कहा, 'यह पूरे पाकिस्तान की राय है. उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. लेकिन मैं आपसे पूछ रहा हूं कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में आप अपने प्रदर्शन से कितने संतुष्ट हैं. टेट ने जवाब दिया, 'आप सवाल पूछने से पहले उसका उत्तर दे रहे हैं. आप कह रहे हैं कि प्रदर्शन खराब रहा है. ठीक है, यह आपकी राय है, मैं क्या कहना चाहूंगा?'

Advertisement

शॉन टेट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान को शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों की इंजरी को देखते हुए अपने फास्ट बॉलर्स को संभालना होगा, जिससे मौजूदा घरेलू टेस्ट सत्र में उनके प्रदर्शन पर गंभीर असर पड़ा है. टेट कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि तीनों प्रारूपों में लगातार खेलना जारी रखा जा सकता है. बहुत ज्यादा क्रिकेट है. हम इसके बारे में जानते हैं इसलिए यह पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होने जा रहा है. साल के अंत में कुछ बड़े टूर्नामेंट होंगे. तेज गेंदबाजों का मैनेजमेंट अहम होगा.'

टेट ने ऑस्ट्रेलिया के खेले 59 मैच

शॉन टेट का शुमार दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होता था. टेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया था. इस दौरान टेट के नाम टेस्ट में 5, वनडे में 62 और टी20 इंटरनेशनल में 28 विकेट दर्ज रहे. टेट पाकिस्तान से पहले अफगानिस्तान टीम के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement