Advertisement

मोहम्मद आमिर की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी! बाबर आजम ने दिए संकेत

आमिर ने महज 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने पिछले साल संन्यास का ऐलान किया था. आमिर ने इसके लिए मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस को दोषी ठहराया था.

मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो) मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • आमिर ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा
  • पाक कप्तान बाबर आजम ने दिए आमिर की वापसी के संकेत

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है. टीम के कप्तान बाबर आजम ने इसके संकेत दिए हैं. 'क्रिकेट पाकिस्तान' को दिए इंटरव्यू में बाबर आजम ने कहा कि वह इस मुद्दे पर आमिर से बात करेंगे. 

बाबर आजम ने कहा, 'मैं मोहम्मद आमिर से बात करूंगा कि उन्हें क्या-क्या दिक्कत है. वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.' बाबर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दूसरा चरण खेलने के लिए अबु धाबी में हैं. वह कराची किंग्स टीम का हिस्सा हैं. आमिर भी इसी टीम से खेलते हैं. 

Advertisement

यह पहली बार है, जब पाकिस्तान के कप्तान ने सार्वजनिक रूप से आमिर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के मुद्दे पर बात की है. बता दें कि आमिर ने महज 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने पिछले साल संन्यास का ऐलान किया था. आमिर ने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस पर आरोप भी लगाया था.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास के लिए प्रमुख कारण के रूप में टीम प्रबंधन से सम्मान की कमी का हवाला दिया. आमिर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट न खेलने का फैसला कठिन था, लेकिन कोई अन्य विकल्प नहीं था.

अपने देश में ही घिरे आमिर 

कोच पर आरोप लगाने के बाद आमिर अपने देश में ही घिर गए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने बीते दिनों आमिर पर निशाना साधा था. 

Advertisement

दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर पर पीसीबी (PCB) को ब्लैकमेल करने की कोशिश का आरोप लगाया. कनेरिया ने कहा कि मुझे लगता है कि वह दूसरों को अपने बयानों से ब्लैकमेल करना चाहते हैं, ताकि टीम में उनकी वापसी हो सके.

कनेरिया ने कहा, 'आमिर को अहसास होना चाहिए कि स्पॉट-फिक्सिंग कांड के बाद उन्हें टीम में वापस लाकर पाकिस्तान ने काफी उदारता दिखाई थी. लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले करीब डेढ़ साल से जीरो रहा है.'

वहीं, 54 साल के अकरम ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी अपने कोच का सम्मान नहीं करता है, तो उन्हें गुस्सा आता है. अकरम ने कहा, 'मैं बेवकूफ नहीं हूं. मैं सोशल मीडिया को देखता हूं और देखता हूं कि कैसे कुछ खिलाड़ी अपने कोच और सीनियर्स को अपमानित करते हैं. कोच क्रिकेट नहीं खेलने जा रहे हैं, खिलाड़ियों को खेलना है. एक कोच का काम सिर्फ योजना बनाना होता है और अगर टीम हारती है तो यह पूरी तरह से उसकी गलती नहीं है. मैं कोच के खिलाफ बकवास बर्दाश्त नहीं कर सकता.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement