Advertisement

Babar Azam Vs Shaheen Afridi: टूट जाएगी पाकिस्तान टीम! कई खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, बाबर-शाहीन का क्या होगा?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शाहीन लगातार टीम में गुटबाजी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोच गैरी कर्स्टन के कहने के बावजूद शाहीन नहीं माने और उन्होंने टीम को दो गुटों में बांटा. अब इन सभी रिपोर्ट्स और वीडियो को देखने के बाद PCB शाहीन पर कार्रवाई कर सकता है.

शाहीन शाह आफरीदी और बाबर आजम. शाहीन शाह आफरीदी और बाबर आजम.
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

Babar Azam Vs Shaheen Afridi: यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. टीम पिछले एक साल से लगातार खराब प्रदर्शन करती आ रही है. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई बार सर्जरी की. कप्तान भी बदले, लेकिन प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा.

इसका साइड इफेक्ट यह भी देखने को मिला है कि खिलाड़ियों के बीच फूट पड़ गई है. पाकिस्तान टीम में खिलाड़ियों के अलग-अलग ग्रुप बन गए हैं. एक ग्रुप कप्तान बाबर आजम का है, तो दूसरा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का.

Advertisement

शाहीन ने कोच के साथ किया बुरा बर्ताव

आलम यह है कि टीम में शामिल स्टार खिलाड़ी अपने कोच और स्टाफ से तक बदतमीजी करने लगे हैं. कह सकते हैं कि पाकिस्तान टीम पूरी तरह से टूटती नजर आ रही है. हाल ही में शाहीन पर कोच गैरी कर्स्टन के साथ बुरा बर्ताव करने का गंभीर आरोप लगा है. इसकी शिकायत खुद गैरी ने ही PCB से की है.

दूसरी ओर शाहीन का एक विवादित वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. इस वीडियो में किसी मैच के दौरान शाहीन शर्मनाक हरकत दिखे. वीडियो में शाहीन विकेट लेने के बाद खुश हो रहे हैं. सभी खिलाड़ी उन्हें घेरे हुए हैं.

कप्तान बाबर को भी शाहीन ने धक्का मारा

Advertisement

तभी कप्तान बाबर आजम उनके पास आते हैं और बवाल शुरू होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि शाहीन अपने पास आते बाबर को हाथ से धक्का मारकर साइड में कर देते हैं. ये वीडियो सलमान बट्ट ने शेयर किया है.  उन्होंने लिखा- वो वीडियो जिसकी बात कोच गैरी कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में की है. शाहीन का बाबर के लिए यह बुरा बर्ताव बर्दाश्त के काबिल नहीं.

इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शाहीन लगातार टीम में गुटबाजी कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कोच गैरी कर्स्टन के कहने के बावजूद शाहीन नहीं माने और उन्होंने टीम को दो गुटों में बांटा. अब इन सभी रिपोर्ट्स और वीडियो को देखने के बाद PCB शाहीन पर कार्रवाई कर सकता है.

आफरीदी ने भी बाबर के खिलाफ मोर्चा खोला

इसके अलावा शाहीन के ससुर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं. वो लगातार बाबर आजम पर हमलावर होते नजर आते हैं. ऐसा ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीसीबी पर भेदभाव करने और बाबर को ज्यादा ही मौके देने के आरोप लगाते दिखे हैं. यह वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है.

Advertisement

फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप तुरंत बाद पाकिस्तान की कोई सीरीज नहीं है. उसे अब बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां 21 अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास तगड़ी सर्जरी का अच्छा मौका है. हालांकि पीसीबी ने टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बरकरार रखा है. मगर वनडे और टी20 में बाबर की छुट्टी होगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

मगर एक बात तो अब तक साफ हो गई है कि बाबर और शाहीन के बीच कुछ भी सही नहीं है. इसके अलावा टीम में कई गुट भी बंट गए हैं. ऐसे में पीसीबी के पास अपनी टीम को टूटने से बचाने के लिए कुछ तगड़े प्लान बनाने होंगे. देखते हैं अब बांग्लादेश दौरे से क्या कुछ निकलकर सामने आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement