Advertisement

Pakistan Cricket Team in 2023 Year: 2023 में हर दम रोता रहा पाकिस्तान... बाबर-इंजमाम पर टूटा कहर, ऐसे बिखरी टीम

जनवरी से लेकर दिसंबर 2023 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर दम भारत के खिलाफ कुछ ना कुछ जहर उगलता ही रहा है. पूरे साल किसी ना किसी बात को लेकर वो रोता ही रहा है. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में ही पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. बाबर आजम को कप्तानी तक गंवानी पड़ गई थी. जानिए 2023 में कैसा रहा पाकिस्तान टीम का सफर...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम.
श्रीबाबू गुप्ता
  • कराची,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

Pakistan Cricket Team in 2023 Year: दुनियाभर में लोग 2023 को विदाई दे रहे हैं और 2024 का शानदार अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान पार्टी भी जमकर हो रही है. क्रिकेट के लिहाज से 2023 पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा नहीं रहा, खासकर बाबर आजम और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के लिए.

पाकिस्तान टीम ने पिछले साल यानी 2023 में कुल 41 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से 20 में ही उसे जीत नसीब हुई. मगर टीम का सबसे बुरा हाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुआ. जब उसे अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ गई.

Advertisement

भारत से पंगा लेने पर गई रमीज राजा की कुर्सी

इतना ही नहीं बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट का बेहद बुरा हाल देखने को मिला. इस पूरे साल वो भारत से ही लड़ता हुआ देखा गया. इसमें उलटा उसका ही ज्यादा नुकसान भी हुआ.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की 2023 के शुरुआत से आखिर तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टक्कर देखने को ही मिली है. इसकी शुरुआत 2022 के आखिर से ही शुरू हो गई थी, जब एशिया कप को लेकर तत्कालीन पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने भारत पर तीखी टिप्पणियां की थीं. इसी वजह से दिसंबर 2022 में रमीज की कुर्सी भी चली गई थी.

हाइब्रिड मॉडल के तहत कराना पड़ा एशिया कप

इसके बाद नजम सेठी नए अध्यक्ष बने. उनकी अध्यक्षता में एशिया कप 2023 को कराया गया. तब भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत बाकी मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे. यह एशिया कप खिताब भारत ने ही जीता था. हालांकि एशिया कप से पहले जून में ही नजम सेठी का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. इसके कुछ समय बाद जका अशरफ को कमान सौंपी गई थी. 

Advertisement

मगर मामला यहां भी शांत नहीं हुआ. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तकरार शुरू हो गई. यह सभी टकराव सिर्फ पाकिस्तान की ओर से ही देखने को मिले हैं. पीसीबी ने शुरुआत में तो कहा कि वो वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा. मगर आईसीसी टूर्नामेंट होने के चलते उसकी मजबूरी बन गई और उनसे अपनी टीम को भारत भेजा भी.

'दुश्मन मुल्क' वाले बयान पर माफी मांगनी पड़ी

इसी बीच जका अशरफ ने विवादास्पद बयान देते हुए भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया था. इस बयान से भी पाकिस्तान की खूब किरकिरी हुई. इसके बाद पीसीबी को एक बयान जारी कर माफी तक मांगनी पड़ गई. पाकिस्तान लगातार रोता ही रहा. इसके बाद पीसीबी और पाकिस्तानी मीडिया ने विवाद खड़ा करते हुए आपत्ति जताई कि खिलाड़ियों को भारत में बीफ नहीं दिया जा रहा है.

इन सब विवादों के बीच एक मुद्दा यह भी गहराता रहा कि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तानी फैन्स को वीजा नहीं दिया. इसके बाद कुछ पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने यह कहते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया कि हैदराबाद और अहमदाबाद में मुस्लिमों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में वहां पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट जरूर मिलेगा.

Advertisement

इसी बीच जब अहमदाबाद मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया, तो उस दौरान फैन्स ने जय श्री राम के नारे भी लगाए थे. इसको लेकर भी पाकिस्तान ने काफी हंगामा खड़ा किया था. इस तरह अपनी हरकतों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम पूरे साल किसी ना किसी बात पर हर दम रोते ही नजर आए.

इंजमाम के बाद बाबर को भी इस्तीफा देने पड़ गया

जब पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान से हारी तो खिलाड़ियों की अपने ही देश में जमकर आलोचना हुई. ग्रुप स्टेज से बाहर होने पर तो भूचाल आ गया. सबसे पहले चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने हितों के टकराव मामले के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया. फिर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी टीम का साथ छोड़ दिया.

आखिर में कप्तान बाबर आजम पर बिजली गिरी. वर्ल्ड कप के बाद अपने घर पहुंचते ही बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट सीरीज का कप्तान शान मसूद को बनाया. जबकि टी20 की कमान तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को सौंपी गई.

अब जीत से 2024 का आगाज करना चाहेगी टीम

अब हाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब नजर आ रही है. मेजबान कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 360 रनों से हराया. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में 79 रनों से करारी शिकस्त दी. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान टीम 2024 की शुरुआत जीत से करना चाहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement