Advertisement

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप की टीम घोषित, ये हो सकते हैं 23 संभावित नाम

पाकिस्तान ने अनुभवी वहाब रियाज, उमर अकमल और अहमद शहजाद को आगामी वर्ल्ड कप के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है.

india vs pakistan india vs pakistan
aajtak.in
  • दुबई,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अनुभवी वहाब रियाज, उमर अकमल और अहमद शहजाद को आगामी वर्ल्ड कप के लिए 23 संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चुने गए संभावित खिलाड़ियों को 15 और 16 अप्रैल को लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में फिटनेस टेस्ट देना होगा.

Advertisement

इसके बाद 18 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए फाइनल टीम का ऐलान होगा. टीम 23 अप्रैल को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से पहले मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस बार वर्ल्ड कप-2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को मुकाबला होना है.

23 सदस्यीय संभावित टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement