
Pakistan Cricketers Fined: पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय हंगामा मचा हुआ है. इसका एक बड़ा कारण लगातार टीम का शर्मनाक प्रदर्शन करना है. मगर इसी बीच क्रिकेट से हटकर एक खबर आ रही है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सपोर्ट करने के चक्कर में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर पर भारी भरकर जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने 8 खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगाया है. इनमें एक ऑलराउंडर आमिर जमाल भी हैं, जिन पर 1.3 मिलियन (पाकिस्तानी रुपये) का जुर्माना लगा है.
इमरान का जेल में बैज नंबर है '804'
यह रकम भारतीय रुपयों में करीब 4 लाख रुपये बनती है. जमाल पर जुर्माना लगाने का कारण उनका कैप नंबर '804' पहनना है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमाल की कैप पर लिखा '804' नंबर इमरान खान की जेल की पहचान से जुड़ा है.
साथ ही इसे इमरान खान के साथ एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है. 2023 से हिरासत में लिए गए इमरान को जनवरी 2025 में 14 साल की नई सजा मिली. वो इस समय भ्रष्टाचार के कई आरोपों के लिए रावलपिंडी की जेल में बंद हैं.
इमरान जिस जेल में बंद हैं, वहां उनका बैज नंबर भी '804' ही है. 28 साल के जमाल ने मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑन-फील्ड इंटरव्यू के दौरान यह कैप पहनी हुई थी. इसी के कारण उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
इन खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
आमिर के अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों पर भी 5, 00,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया. इन तीनों पर नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम होटल में देरी से पहुंचने का आरोप है.
पाकिस्तान ने अपने नए टी20 कप्तान सलमान आगा, सईम अयूब,अब्दुल्ला शफीक और अब्बास अफरीदी पर भी साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है.