
Javed Miandad on Dawood Ibrahim:पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग अपने संबंधों को खुले तौर पर स्वीकार किया है और इसे सम्मान की बात कही है. 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल रहे जावेद मियांदाद ने एक इंटरव्यू में इन बातों को खुलासा किया है.
इंटरव्यू के दौरान मियांदाद ने दाऊद को काफी समय से जानने की बात स्वीकार की और दुबई में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की. अब जावेद मियांदाद ने खुद ही दाऊद इब्राहिम से संबंधों को खुलेआम स्वीकार किया है. अभी तक दोनों ही परिवारों के बीच संबंध काफी लोगों की नजरों से छिपा हुआ था.
मियांदाद ने इस इंटरव्यू में दोनों ही परिवारों के बीच संबंधों पर कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है.'
जावेद ने कहा कि उनसे बहुत पुरानी जान पहचान है. हमारे परिवारों के पुराने ताल्लुकात रहे हैं. दरअसल, दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम और जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद की शादी साल 2005 में हुई थी. इसके बाद दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन (वलीमा) दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हुआ था. इस शादी ने तब खूब चर्चा बटोरी थी.
मियांदाद ने इस इंटरव्यू में दाऊद की प्रशंसा करते हुए 'भारत के मोस्ट वांटेड' के बारे में कहा कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मियांदाद ने खुलकर दाऊद की तारीफ की और कहा, 'दाऊद ने मुस्लिम समुदाय के लिए जो कुछ किया है, उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा.'
जब अगस्त 2005 में जुनैद और माहरुख की शादी हुई, तो दाऊद रिसेप्शन और शादी दोनों में शामिल नहीं हुआ था. अंडरवर्ल्ड डॉन 1993 के मुंबई विस्फोटों के लिए वांछित है, जहां सीरियल बम ब्लास्ट में करीब 250 लोग मारे गए थे, जिसने मुंबई को हिलाकर रख दिया.
जावेद मियांदाद ने खेले 6 ODI वर्ल्ड कप
आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी रहे हैं. मियांदाद ने 6 वनडे वर्ल्ड कप 1975, 1979, 1983, 1987, 1992 और 1996 में हिस्सा लियाा था. 1992 में जब पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप जीता तो उन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार 58 रनों की पारी खेली थी. मियांदाद ने पाकिस्तान की ओर 124 टेस्ट मैच खेले और 189 पारियों में 8832 रन बनाए. वहीं, मियांदाद ने 233 वनडे मैचों की 218 पारियों में 7381 रन बनाए. टेस्ट मैचों में उनके नाम 17 और वनडे मैचों में 7 विकेट हैं.