Advertisement

PSL 2022: Pakistan के दो क्रिकेटर आपस में भिड़े, सरफराज बोले-‘देश बेचने वाला फिक्सर भाषण दे तो’

पाकिस्तान सुपर लीग के बीच दो दिग्गज क्रिकेटर्स में जुबानी जंग शुरू हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने निशाना साधा तो सरफराज अहमद ने ट्वीट के जरिए उन्होंने जवाब दिया.

Pakistan Cricketer Fight Pakistan Cricketer Fight
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर दो क्रिकेटर भिड़े
  • सलमान बट्ट और सरफराज अहमद में जुबानी जंग

PSL 2022, Sarfaraz Ahmed Vs Salman Butt: पाकिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) चल रही है. दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इससे इतर पाकिस्तान के दो बड़े सितारों में इस वक्त जुबानी जंग चल रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के PSL में प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हुए और उनके रवैये पर निशाना साधा गया. पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्हें आड़े हाथों लिया तो विवाद हो गया.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में सरफराज अहमद क्वेटा ग्लेडियेटर्स के कप्तान हैं. पिछले कुछ मैच में मैदान पर वह अपना आपा खोते हुए दिखाई पड़े हैं, साथ ही टीम का प्रदर्शन भी खराब है. ऐसे में उनपर सलमान बट्ट ने यू-ट्यूब वीडियो में कमेंट किया. 

सलमान बट्ट ने क्या कहा?

सलमान बट्ट ने कहा कि जो भी वो कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी सोच नहीं बन रही है बल्कि आलोचना ही हो रही है. सरफराज बात नहीं करते हैं, सिर्फ चिल्ला रहे हैं जबकि दूसरों पर खुद को थोपते हैं. नसीम शाह ने जब हाथ जोड़कर फील्डर मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 

जब से पाकिस्तान सुपर लीग शुरू हुई है, तबसे वो इसी टीम के कप्तान हैं. उन्हें अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए, वह हर किसी के पास जा रहे हैं लेकिन वह खुद को नहीं देख पा रहे हैं.

Advertisement

सरफराज अहमद ने डिलीट किया ट्वीट

सलमान बट्ट पर निशाना साधते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण दे, तो फिर अल्लाह ही हाफिज़ है. हालांकि, सरफराज अहमद ने अपने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर लिया लेकिन तबतक ये वायरल हो चुका था. सरफराज ने अपने ट्वीट में सलमान बट्ट का नाम नहीं लिया, लेकिन ये साफ था कि वह किसका नाम ले रहे हैं. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट साल 2010 में सामने आए स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया था. इस मामले में मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर भी दोषी पाए गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई थी.सलमान बट्ट अभी क्रिकेट एनालिस्ट के रूप में अपना एक यू-ट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें वह लगातार क्रिकेट से जुड़ी कमेंट्री करते रहते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement