Advertisement

सर विवियन रिचर्डस को टीम से जोड़ने में नाकाम रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्डस को भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 के लिए राष्ट्रीय टीम के मेंटर के रूप में अनुबंधित करने में नाकाम रहा.

सर विवियन रिचर्ड्स सर विवियन रिचर्ड्स
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्डस को भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी20 के लिए राष्ट्रीय टीम के मेंटर के रूप में अनुबंधित करने में नाकाम रहा.

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मीडिया से कहा कि रिचर्डस के साथ बातचीत बंद कर दी गई है क्योंकि दोनों पक्ष वित्तीय मसलों पर सहमत नहीं हुए और इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की पहले से कुछ प्रतिबद्धताएं हैं.

Advertisement

शहरयार ने कहा, ‘अब हम टीम मेंटर के रूप में श्रीलंका के कुमार संगकारा को लेने पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी कुछ भी फैसला नहीं हुआ है क्योंकि हमें यह आकलन करना है कि हमारी टीम उनकी उपस्थिति का कितना फायदा उठा सकती है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग में संगकारा की उपस्थिति का खिलाड़ियों सहित सभी पर खासा प्रभाव पड़ा था.

शहरयार ने कहा, ‘उनके नाम पर विचार चल रहा है और हम जल्द ही फैसला करेंगे. मैं शनिवार को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच के लिए बांग्लादेश जा रहा हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement