Advertisement

T20 WC, India vs Pakistan: 'मारो मुझे मारो' वाले PAK फैन ने लिए मजे, कहा- हार नहीं, ये तो जुल्म है

T20 WC, India vs Pakistan: 'वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए, मारो मुझे मारो' डायलॉग के साथ इंटरनेशनल सेंसेशन बने मोमिन साकिब एक बार फिर वायरल हो रहे हैं. टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जबरदस्त जीत पर इस फैन के इमोशन्स छिपाए नहीं छिप रहे हैं और उनका एक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है.

फोटो क्रेडिट: ट्विटर फोटो क्रेडिट: ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब का वीडियो फिर वायरल
  • दुबई जाकर अक्षय कुमार से भी मिले मोमिन

T20 WC, India vs Pakistan: टी20 विश्व कप के महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है. ये पहली बार है जब भारत आईसीसी के विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा है. इस हार के साथ ही सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच 'वॉर' शुरू हो गया है. पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं और भारतीय ट्विटर यूजर्स को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, भारत के फैंस भी कप्तान विराट कोहली को नसीहत दे रहे हैं और पाकिस्तानी फैंस को सधे हुए अंदाज में जवाब दे रहे हैं. इस बीच 'वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए, मारो मुझे मारो' डायलॉग के साथ इंटरनेशनल सेंसेशन बने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन साकिब एक बार फिर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

'ये तो निर्दयता है यार, ये तो जुल्म है यार'

मोमिन इस वीडियो में कहते हैं- अब जाकर हालात बदले हैं. मैं पाकिस्तान के लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूं. इस टीम का क्या शानदार फोकस है, क्या बेहतरीन माइंडसेट है. एक तरीका होता है हराने का. लेकिन 10 विकेटों से. मतलब ये तो निर्दयता है यार, ये जुल्म है यार. वहीं, बैकग्राउंड में लोग कहते हैं कि 'इसको आज मारो. मार ही डालो.' इसके बाद वहां मौजूद पाकिस्तानी फैंस खुशी से झूमने लगते हैं.

बता दें कि मोमिन ने दुबई जाकर इस मैच का मजा उठाया था. उन्होंने भारत के सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार से भी मुलाकात की थी. पाकिस्तान के मैच जीतने के बाद मोमिन अपने दोस्त के साथ मैदान में भी देखे गए थे और उन्होंने कहा था कि हम मैच जीत चुके हैं और मैं इस स्टेडियम की मिट्टी और घास खाना चाहता हूं. मोमिन का ये फनी अंदाज भी फैंस के बीच वायरल हो रहा है.  

Advertisement

गौरतलब है कि 2019 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 50-50 विश्व कप में हुआ था. उस मैच में रोहित शर्मा ने 140, केएल राहुल ने 57 और विराट कोहली ने 77 रन बनाए थे. भारत ने 50 ओवरों में 336 का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी हुई थी. 21 ओवर के बाद उनका स्कोर एक विकेट पर 117 रन था. पाकिस्तान काफी अच्छी पोजिशन में था लेकिन तभी कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने लगातार विकेट झटक स्कोर 129-5 कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था और जिस तरह पाकिस्तान अचानक इस मैच से बाहर हो गया था, उसी अंदाज में मोमिन का वक्त, हालात और जज्बात डायलॉग फेमस होने लगा. इस मैच के बाद भारत की जीत से ज्यादा चर्चा इस मैच पर बने मीम्स को मिली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement