Advertisement

Asia Cup 2023: खत्म हुई पाकिस्तान की हेकड़ी! स्टार प्लेयर ने कहा- एशिया कप शिफ्ट करना ही सही फैसला

पाकिस्तान बीसीसीआई के उस फैसले से बिफरा हुआ है, जिसमें बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान ट्रैवल करने से इनकार कर दिया है. लेकिन अब पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर अब्दुल रज्जाक ने इस फैसले पर अपनी राय रखी है.

पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक (फाइल फोटो) पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने को है, लेकिन एशिया कप 2023 को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है. बीसीसीआई ने इनकार कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी. इसी के बाद से ही यह बवाल हुआ है और पाकिस्तान बिफरा हुआ है. लेकिन अब पाकिस्तान को झटका लगा है, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ही मान रहे हैं कि एशिया कप का बाहर होना ही बेहतर है. 

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अगर एशिया कप 2023 को शिफ्ट किया जाता है, तो यह क्रिकेट के लिए बेहतर फैसला होगा. अब्दुल रज्जाक बोले कि भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही होते हैं. अगर एशिया कप दुबई या कहीं बाहर शिफ्ट होता है, तब बेहतर होगा.

अब्दुल रज्जाक ने कहा कि इस टूर्नामेंट का होना क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए जरूरी है, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अच्छा नहीं होगा. दोनों बोर्ड को आमने-सामने बैठकर आपसी मसले को सुलझाना चाहिए, ताकि एशिया कप का विवाद खत्म हो जाए.

Advertisement

'हमें बहुत नुकसान होगा'

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने कहा कि आईसीसी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए और बीसीसीआई को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कहना चाहिए. अगर हम बिना टीम इंडिया के एशिया कप का आयोजन करते हैं, तब काफी स्पॉन्सर पीछे हट जाएंगे और पैसा नहीं आएगा. हमें भी पैसों का काफी नुकसान होगा.

क्लिक करें: वनडे वर्ल्ड कप 2023 नहीं खेलेगा पाकिस्तान! भारत के इस फैसले से बिफरा

बीसीसीआई के फैसले के बाद हुआ विवाद
बता दें कि आईसीसी के फ्यूचर प्रोग्राम के मुताबिक, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना है. लेकिन भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल में साफ किया है कि सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. टीम इंडिया एशिया कप में तभी खेलेगी जब वह पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जाएगा.

पाकिस्तान की ओर से धमकी दी गई कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है, तब उनकी टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी और इसका बहिष्कार करेगी. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों की ओर से बीसीसीआई के खिलाफ बयानबाजी की गई. 

Advertisement
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement