Advertisement

'बल्ले से हमले' पर बोले आसिफ- बहुत हुआ, मैंने शोएब अख्तर को फोन कर शांत रहने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ के बीच साल 2007 में हुआ झगड़ा कई वर्षों तक सुर्खियों में रहा. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि शोएब अख्तर ने मोहम्मद आसिफ पर बल्ले से हमला कर दिया. बाद में ये रिपोर्ट्स सही साबित हुईं और अख्तर को साउथ अफ्रीका में हो रहे उस वर्ल्ड कप से वापस बुला लिया गया. 

शोएब अख्तर और मो.आसिफ (फाइल फोटो) शोएब अख्तर और मो.आसिफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • शोएब अख्तर ने 2007 में आसिफ पर बल्ले से किया था हमला
  • आसिफ ने 13 साल पुरानी घटना पर रखी अपनी बात

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ के बीच साल 2007 में हुआ झगड़ा कई वर्षों तक सुर्खियों में रहा. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि शोएब अख्तर ने मोहम्मद आसिफ पर बल्ले से हमला कर दिया. बाद में ये रिपोर्ट्स सही साबित हुईं और अख्तर को साउथ अफ्रीका में हो रहे उस वर्ल्ड कप से वापस बुला लिया गया. 

Advertisement

इस घटना पर काफी बात हुई. हाल में ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी थी. आफरीदी ने अख्तर के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उनपर मामले को बढ़ाने का आरोप लगाया गया. आफरीदी ने अख्तर के आरोपों को खारिज किया. आफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा, उस प्रकरण में उनका कोई हाथ नहीं था और वह केवल स्थिति को संभालने के लिए गए थे, जब उन्होंने अख्तर को गुस्से में देखा.

अब इस पूरे मामले में आसिफ ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अख्तर से शांत रहने और चर्चाओं से दूर रहने की सलाह दी है. आसिफ और अख्तर के बीच हुई इस घटना को 13 साल हो चुके हैं. आसिफ ने कहा कि उन्होंने अख्तर को कॉल किया और इस मामले से आगे बढ़ने की सलाह दी. 

Advertisement

आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा, 'शोएब अख्तर और मेरे साथ ड्रेसिंग रूम में जो हुआ उसका जिक्र उन्होंने 13 सालों तक किया. अक्सर उस मामले पर बयान देते रहते हैं. मैं सुन-सुनकर थक चुका हूं, इसलिए हाल ही में मैंने उनसे उस मामले से आगे बढ़ने को कहा है.' 

क्लिक करें: शोएब अख्तर ने आसिफ पर क्यों किया था बल्ले से हमला, आफरीदी ने बताई ये वजह

आसिफ ने घटना को इतिहास बताते हुए अख्तर से फोन पर हुई बात का जिक्र किया. आसिफ ने कहा कि मैंने अख्तर से कहा वो झगड़ा अब इतिहास बन चुका है. बार-बार उसके बारे में बात करने से बेहतर है कुछ और समझदारी भरी बात की जाए. वह बड़े सपने देखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह (शोएब अख्तर) कभी पाकिस्तान टीम का चीफ सिलेक्टर बनना चाहते हैं तो कभी हेड कोच. बेहतर हो कि उन्हें सच्चाई का अंदाजा हो. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement