Advertisement

पाकिस्तानी टीम को इमरान खान की फटकार, कहा- दबाव झेलना सीखो

वर्ल्ड टी20 में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकटर्स ने कप्तान अफरीदी समेत पूरी टीम की आलोचना की.

ईडन गार्ड्न्स में मैच से पहले इमरान खान समेत भारत पाकिस्ताने के छह क्रिकेटर्स सम्मानित किए गए ईडन गार्ड्न्स में मैच से पहले इमरान खान समेत भारत पाकिस्ताने के छह क्रिकेटर्स सम्मानित किए गए
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

वर्ल्ड टी20 में भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकटर्स ने कप्तान अफरीदी समेत पूरी टीम की आलोचना की. मैच से पहले ईडन गार्ड्न्स में सम्मानित किए गए पूर्व कप्तान इमरान खान ने दबाव में घुटने टेकने की मौजूदा टीम की आदत पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहिद अफरीदी की टीम को दबाव में खेलना सीखना होगा और किसी भी तरह की बात से हौसलाअफजाई करके उनके खेल में सुधार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

इमरान खान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलकर उनसे बात की थी. इस तरह की खबरें हैं कि इस दौरान उमर अकमल ने इमरान से आग्रह किया कि वह कप्तान अफरीदी से कहकर उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कराएं जिससे टीम प्रबंधन नाखुश है.

इमरान से बात करते हुए इस विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए इमरान ने कहा, ‘मैंने मैच से पहले अकमल से बात की थी. मैच खत्म हो गया है इसलिए आगे बढ़िए.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से पाकिस्तान टीम की मदद का प्रयास करता हूं. उन्हें सीखना होगा कि दबाव में कैसे खेला जाता है. खेल का एक हिस्सा दिमाग से जुड़ा होता है और दूसरा हिस्सा मैदान पर होता है. इसलिए खेलते हुए आपको इसे लागू करना होगा. आप सिर्फ हौसलाअफजाई करने वाली बातों से मैच नहीं जीत सकते. टीम को प्रदर्शन करना होगा और आप सिर्फ इसी तरीके से जीत सकते हो.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement