
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को गलत गेंदबाजी एक्शन के बाद निलंबित कर दिया गया है. 21 जनवरी को लाहौर में हसनैन के एक्शन का टेस्ट किया गया था. बिग बैश लीग में ही मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर संदेह हुआ था. सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने उनके एक्शन को लेकर टिप्पणी भी की थी.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी, जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे थे. उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की गई, चूंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना था.
लाहौर में हुए टेस्ट में मोहम्मद हसनैन का एक्शन संदिग्ध पाया गया है. हसनैन गुड लेंथ बॉल, बाउंसर और फुल लेंथ बॉल फेंकते वक्त ICC द्वारा निर्धारित 15 डिग्री नियमों का उल्लंघन करते हैं. 21 साल के हसनैन अब मार्च में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो जाएंगे. बैन के बाद वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. वह जल्द ही अपने एक्शन में सुधार के लिए काम करना शुरु कर देंगे.
बॉलिंग एक्शन सुधारेंगे मोहम्मद हसनैन
कराची में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद हसनैन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. हसनैन ने क्वेटा के लिए 3 मुकाबलों में 3 विकेट झटके थे. क्वेटा और पाकिस्तान के लिए हसनैन का गेंदबाजी से बैन होना एक बहुत बड़ा झटका है. हसनैन के बैन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि रिपोर्ट पर सलाह के बाद बोर्ड ने तय किया है कि मोहम्मद हसनैन के साथ एक गेंदबाजी कंसल्टेंट को रखा जाएगा जो उनके बॉलिंग एक्शन में मौजूद खामियों को दूर करेगा.
PCB देगा एक गेंदबाजी कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ जारी बयान में कहा गया, 'मोहम्मद हसनैन पाकिस्तान के लिए एक शानदार गेंदबाज हैं और 145 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले वह कुछ चुनिंदा गेंदबाजों में हैं. PSL की टेक्निकल कमेटी की सलाह पर PCB ने तय किया है कि वह PSL के आगे आने वाले मुकाबलों में हिस्सा लेने की बजाय अपने एक्शन को ठीक करने पर ध्यान देंगे. उनके साथ बोर्ड के द्वारा दिया गया एक गेंदबाजी कोच भी रहेगा जो उनकी वापसी जल्द से जल्द सुनिश्चित कर सके.'
अपनी रफ्तार के लिए मशहूर मोहम्मद हसनैन ने पाकिस्तान के लिए 8 वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं. हसनैन के नाम वनडे क्रिकेट में 12 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 17 विकेट हैं. हसनैन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में किया था. इसके अलावा हसनैन लीग क्रिकेट में खेलकर अपना काफी नाम बना चुके हैं. उन्हें विश्व क्रिकेट में भविष्य का सितारा माना जाता है.