Advertisement

पाक खिलाड़ी बोला, विराट कोहली की तरह सफल बनना चाहता हूं

आजम ने कहा कि मैं उसकी तरह नहीं खेलता, हमारी शैली भिन्न है. लेकिन विराट कोहली जो अपनी टीम के लिये करता है मैं उसी तरह का सफल खिलाड़ी बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन में योगदान देना चाहता हूं,

आजम बोले, कोहली की तरह बनना है आजम बोले, कोहली की तरह बनना है
BHASHA
  • इस्लामाबाद,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

पाकिस्तान के उदीयमान बल्लेबाज बाबर आजम और विराट कोहली में कोई समानता नहीं है लेकिन वह भारतीय कप्तान जैसे ही सफल बनना चाहते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये अभ्यास शिविर के लिये चुने गये आजम ने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा कि उनका सपना कोहली जैसी सफलता हासिल करना है.

आजम ने कहा कि मैं उसकी तरह नहीं खेलता, हमारी शैली भिन्न है. लेकिन विराट कोहली जो अपनी टीम के लिये करता है मैं उसी तरह का सफल खिलाड़ी बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन में योगदान देना चाहता हूं, मैं टीम की जरूरत के लिये रन बनाना चाहता हूं. मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है लेकिन मैं जानता हूं कि मेरी दिशा क्या है.

Advertisement

गौरतलब है कि बाबर आजम पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बाबर ने अभी तक कुल 23 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 53 की औसत से कुल 1168 रन बनाये हैं. बाबर अभी तक कुल 4 वनडे शतक जड़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement