Advertisement

T20 वर्ल्डकप: सोमवार को दिल्ली पहुंचेगा दो सदस्यीय PAK सुरक्षा जांच दल

पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि सुरक्षा टीम की मंजूरी नहीं देने तक क्रिकेटर भारत रवाना नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा दल आकलन करेगा कि टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान की टीम को पूरी तरह सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी या नहीं.

सुरक्षा टीम की मंजूरी नहीं देने तक पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत रवाना नहीं होंगे सुरक्षा टीम की मंजूरी नहीं देने तक पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत रवाना नहीं होंगे
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में टी20 विश्वकप के दौरान होनेवाले मैच में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने पाकिस्तान से दो सदस्यीय दल सोमवार को भारत आएगा. दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग से एक सदस्य भी उस दल में शामिल होंगे. यह दल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेगा.

जायजे की रिपोर्ट तक नहीं आएंगे क्रिकेटर
इसके पहले इस्लामाबाद में पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि सुरक्षा टीम की मंजूरी नहीं देने तक क्रिकेटर भारत रवाना नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा दल आकलन करेगा कि टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान की टीम को पूरी तरह सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी या नहीं. निसार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को टीम सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलने तक इंतजार करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

सुरक्षा पर सवाल की मुकम्मल वजहें
पाकिस्तान सुरक्षा जांच दल की अगुवाई संघीय जांच एजेंसी के निदेशक उस्मान अनवर करेंगे. इसमें पीसीबी के अलावा नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग का एक प्रतिनिधि होगा. निसार ने कहा कि सुरक्षा के खतरे का शक बेबुनियाद नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की सुरक्षा के खतरे को लेकर परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं. इसमें अलगाववादी और आतंकी संगठनों की धमकी भी शामिल है.

मंगलवार से होंगे क्वॉलिफाइंग मैच
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान अपना पहला मैच 15 मार्च के बाद खेलेगा. आईसीसी प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को क्वॉलिफाइंग मैचों के साथ हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement