
पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के दूसरे मुकाबले में पेशावर ज़ाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे पेशावर की जीत के हीरो शोएब मलिक रहे.
मलिक ने 32 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर पेशावर को 5 विकेट से जीत दिलाई. मलिक ने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े. शोएब मलिक पेशावर ज़ाल्मी के कप्तान भी हैं.
मुकाबले में शोएब मलिक ने टॉस जीतकर क्वेटा को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा, क्वेटा के लिए ओपनर विल स्मीड (97) और अहसान अली (73) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवरों में 155 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन पहला विकेट गिरने के क्वेटा के मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें को नहीं छू पाया. अंत में क्वेटा की पारी 20 ओवरों में 4 विकेट पर 190 रन पर समाप्त हुई.
पेशावर के लिए पारी की शुरुआत करने आए यासिर अली ने तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले 3 ओवरों में ही 40 रन से ज्यादा जोड़ लिए लेकिन इस शुरुआत के बावजूद भी पेशावर की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. शोएब मलिक ने एक छोर संभाल कर खेला और अंत में अपनी आक्रामक तेवरों से पेशावर को 5 विकेट से जीत दिलाई.
शोएब मलिक ने 32 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. इस पारी में मलिक ने 1 चौका और 4 छक्के जड़े. मलिक के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनके फैन्स और कई पूर्व क्रिकेटर भी मलिक के खेल की तारीफ करते नजर आए.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 3 दिन बाद 40 साल के हो जाएंगे, इयान बिशप ने ट्वीट कर लिखा कि अपने 40वें जन्मदिन से ठीक 4 दिन पहले भी मलिक अपनी टीम को अभी भी मैच जिता रहे हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग में शनिवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच होगा और दूसरी भिड़ंत कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होगी. कराची और क्वेटा दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.