Advertisement

T20 World Cup: शोएब मलिक के पाकिस्तान की वर्ल्डकप टीम में ना होने पर भड़के शाहिद आफरीदी

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. शोएब मलिक को इसमें शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद शाहिद आफरीदी खफा हो गए हैं. शाहिद का कहना है कि शोएब जैसे सीनियर प्लेयर का टीम के साथ होना काफी फायदेमंद हो सकता था.

शोएब मलिक (file) शोएब मलिक (file)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

टी-20 वर्ल्डकप के लिए लगभग सभी बड़ी टीमों का ऐलान कर दिया गया है. भारत ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है, हाल ही में पाकिस्तान ने अपनी टीम घोषित की तो उसपर काफी हंगामा हुआ. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्होंने टीम में शोएब मलिक के ना शामिल होने पर निशाना साधा है. 

समां टीवी से बात करते हुए शाहिद आफरीदी ने कहा कि शोएब मलिक ने दुनियाभर में टी-20 क्रिकेट खेला है, लगातार उनका प्रदर्शन बेहतर ही रहा है. बाबर आजम अगर उन्हें टीम में लेते तो काफी फायदेमंद होता. भले ही शोएब मलिक प्लेइंग-11 में ना होते, लेकिन उनकी मौजूदगी काफी फायदेमंद साबित होती.

शाहिद आफरीदी ने कहा कि अगर वह प्लान का हिस्सा थे ही नहीं, तो सेलेक्टर्स को उन्हें काफी पहले बता देना चाहिए था. आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के सीनियर प्लेयर मोहम्मद हफीज ने भी रिटायरमेंट लिया था, ऐसे में शोएब मलिक ही ऐसे प्लेयर हैं जिनके पास काफी अनुभव है.  

शोएब मलिक के टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 124 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 2435 रन हैं. जबकि 25 विकेट भी हैं, मिडिल ऑर्डर में आकर पारी को संभालना हो या फिर तेज़ तर्रार रन बनाना हो पिछले कुछ वक्त में शोएब मलिक ने बतौर टी-20 प्लेयर काफी इम्प्रूव किया है.

टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान- 
•    23 अक्टूबर बनाम भारत
•    27 अक्टूबर बनाम B1
•    30 अक्टूबर बनाम A2
•    3 नवंबर बनाम साउथ अफ्रीका
•    6 नवंबर बनाम बांग्लादेश 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement