Advertisement

WTC Points Table: पाकिस्तान टीम WTC के टॉप-3 में पहुंची, पर टीम इंडिया को भी हुआ फायदा

पाकिस्तान टीम ने बुधवार को श्रीलंका को गॉल टेस्ट मैच में हराकर महारिकॉर्ड कायम कर दिया. इस जीत का फायदा टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज को भी हुआ...

Team India (Twitter) Team India (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • WTC में टीम इंडिया को एक स्थान का फायदा
  • साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पर

WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2022 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान ने एक पायदान की छलांग लगाई है. इसी के साथ पाकिस्तान टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. पाकिस्तानी टीम को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में मिली रिकॉर्ड जीत का फायदा मिला है.

पाकिस्तानी की जीत से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज को भी फायदा हुआ है. हार के कारण श्रीलंका टीम तीसरे से सीधे छठे नंबर पर फिसल गई है. इसके कारण टीम इंडिया एक पायदान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गई है.

Advertisement

टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 52.08 और कुल 75 पॉइंट्स हैं, जबकि वेस्टइंडीज टीम पांचवें नंबर पर काबिज हो गई है. विंडीज टीम की जीत का प्रतिशत 50 है. हार के कारण श्रीलंका की जीत का प्रतिशत 54 से सीधे 48.15 पर आ गया है.

ये है WTC की मौजूदा टॉप-3 टीमों का हाल

बता दें कि पाकिस्तान टीम ने बुधवार को श्रीलंका को गॉल टेस्ट मैच में हराकर महारिकॉर्ड कायम कर दिया. श्रीलंका द्वारा दिए गए 342 के टारगेट को पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन चेज़ कर लिया और चार विकेट से मुकाबला जीत लिया. गॉल क्रिकेट मैदान पर चौथी पारी में यह अब तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज है. इस जीत के साथ पाकिस्तान के WTC में जीत का प्रतिशत 58.33 हो गया है.

इनके अलावा टॉप पर साउथ अफ्रीका टीम काबिज है. जिसकी जीत का प्रतिशत 71.43 है. टीम के पॉइंट्स 60 हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसके जीत का प्रतिशत 70 है. इस कंगारू टीम के कुल अंक अभी 84 हैं. बता दें कि WTC पॉइंट्स टेबल में जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है.

Advertisement

भारत फाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकता है?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बाकी बचे छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. भारत को बांग्लादेश में दो टेस्ट और अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल चार टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर भारत छह मैचों में जीत हासिल कर लेता है तो वह 68.05 प्रतिशत) के साथ समापन करेगा. भारत को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि वे कम से कम दूसरे स्थान पर रहे.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा सीजन 2021 से 2023 तक चलेगा. इस दौरान टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलते हैं. वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement