Advertisement

Pakistan Vs Afghanistan Score, World Cup: वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.

इब्राहिम जादरान और रहमत शाह. (Getty) इब्राहिम जादरान और रहमत शाह. (Getty)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

Pakistan Vs Afghanistan LIVE Score, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.

इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया था. इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था. अब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है.

Advertisement

जादरान, गुरबाज और रहमत रहे मैच को हीरो

मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 283 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में अफगानी टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी. जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.

इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मोर्चा संभाला. रहमत ने 84 गेंदों पर नाबाद 77 और शाहिदी ने 45 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज अफगानिस्तानी टीम पर दबाव नहीं बना सका. शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली को 1-1 सफलता मिली.

कब-कब अफगानी टॉप-3 बल्लेबाजों ने लगाए 50+ वनडे स्कोर

Advertisement

Vs श्रीलंका, पल्लेकेल, 2022
Vs पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

अफगानिस्तान के विकेट

पहला विकेट: रहमनुल्लाह गुरबाज (65), विकेट- शाहीन आफरीदी, 130/1
दूसरा विकेट: इब्राहिम जादरान (87), विकेट- हसन अली, 190/2

वनडे में पहली बार पाकिस्तान को हराया

वनडे में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 वनडे मैच हुए, जिसमें पाकिस्तान ने शुरुआती 7 मुकाबले जीते. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह तीसरी जीत है. उससे पहले उन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड और इसी सीजन यानी 2023 में इंग्लैंड को हराया था.

वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने 2015 से खेलना शुरू किया है. तब से अब तक वर्ल्ड कप में कुल 20 मैच खेले, जिसमें से 3 जीते हैं. इन तीन में से दो बड़े उलटफेर किए. मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों के अंतर से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इसके बाद आज 1992 की चैम्पियन पाकिस्तान को शिकस्त दी है.

बाबर और शफीक ने लगाई शानदार फिफ्टी

बाबर फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने 92 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन बनाए. आखिर में शादाब खान ने 40 और इफ्तिखार अहमद ने भी 40 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए 18 साल के स्पिनर नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. नवीन उल हक ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

पाकिस्तान टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले, जिसमें से 2 जीते और 2 हारे हैं. बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने पिछले दो मुकाबले हारे हैं. इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी. सेमीफाइनल में बने रहने के लिए उसे अपने बाकी बचे 5 में से कम से कम 4 मैच जरूर जीतने होंगे.

पाकिस्तान के विकेट

पहला विकेट: इमाम उल हक (17), विकेट- अजमतुल्लाह उमरजई, 56/1
दूसरा विकेट: अब्दुल्ला शफीक (58), विकेट- नूर अहमद, 110/2
तीसरा विकेट: मोहम्मद रिजवान (8), विकेट- नूर अहमद, 120/3
चौथा विकेट: सऊद शकील (25), विकेट- मोहम्मद नबी, 163/4
पांचवां विकेट: बाबर आजम (74), विकेट- नूर अहमद, 206/5
छठा विकेट: इफ्तिखार अहमद (40), विकेट- नवीन उल हक, 279/6
सातवां विकेट: शादाब खान (40), विकेट- नवीन उल हक, 282/7

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

पाकिस्तान के स्टार स्पिनर मोहम्मद नवाज बुखार के कारण यह मुकाबल नहीं खेल सके. उनकी जगह उपकप्तान शादाब खान की वापसी हुई थी. अफगानिस्तानी टीम में भी एक बदलाव हुआ था. उन्होंने फजलहक फारूकी को बाहर कर नूर अहमद को जगह दी थी.

इन टीमों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं जीता अफगान

भारत - 10 मैच
साउथ अफ्रीका - 3 मैच
ऑस्ट्रेलिया - 4 मैच
नेपाल - 1 मैच
न्यूजीलैंड  - 3 मैच

Advertisement

मुकाबले में दोनों देशों की प्लेइंग-11:

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ.

अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement