
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कराची में 12 मार्च से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. रावलपिंड के नतीजे और विकेट को देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में जगह दी है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाथन लियोन के साथ लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन भी मैदान पर उतरेंगे. स्वेपसन को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है. 28 साल के स्वेपसन टेस्ट पदार्पण करेंगे.
हेजलवुड की जगह मिचेल स्वेप्सन को मिली जगह
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के 239 ओवरों की गेंदबाजी में 4 विकेट ही हासिल कर पाई थी. हालांकि उस विकेट को लेकर भी काफी आलोचना की गई है. कराची टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत कर पाकिस्तान को चैलेंज करने की कोशिश करेगी. 2009 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी लेग स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने वाली है.
इससे पहले साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को ब्रूस मैक्गेन को बतौर लेग स्पिनर टीम में शामिल किया था जिसके बाद लगातार नाथन लियोन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को संभाल रहे हैं. उनके टीम में चयन के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'वह अपने सेलेक्शन को लेकर काफी खुश हैं, और हम सब भी खुश हैं. वह लंबे समय तक हम सभी के लिए ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ड्रिंक्स सर्व करते रहे हैं और अब वह अपने मौके के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'
स्वेपसन ने आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ पांच साल पहले दौरा किया था, लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे. स्वेपसन ने 51 प्रथम श्रेणी मैचों में 154 विकेट लिये हैं. रावलपिंडी में अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 78 ओवर डालने के बाद एक ही विकेट ले सके थे.
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में नौमन अली ने 6 विकेट हासिल किए थे, पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को समेटने में कामयाब रही थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को विकेट निकालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने इन्ही सारी बातों को ध्यान में रखकर एक तेज गेंदबाज की जगह पर अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का फैसला किया है. इस बदलाव के अलावा पहले टेस्ट के सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मिचेल स्वेपसन