Advertisement

Pak Vs Ban: रोमाचंक हुआ बांग्लादेश-PAK का मैच, दूसरी पारी में आया शाहीन आफरीदी का तूफान

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट मैच इस वक्त दिलचस्प मोड़ पहुंच गया है. बांग्लादेश की टम ने पाकिस्तान पर लीड बनाई हुई है, लेकिन मैच के आखिरी दिन कुछ भी हो सकता है.

Shaheen Afridi Shaheen Afridi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • बांग्लादेश-पाकिस्तान में टेस्ट मैच जारी
  • शाहीन आफरीदी की शानदार बॉलिंग जारी

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी चिटगांव टेस्ट इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार को इस पहले टेस्ट का चौथा दिन है और बांग्लादेश की आधी टीम ऑउट हो गई है. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी की आंधी एक बार फिर देखने को मिली है. हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी भी पाकिस्तान पर 100 से अधिक रनों की लीड बना चुकी है. 

Advertisement

बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. बांग्लादेश को पहले शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन बाद में मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास की शानदार पारी के दम पर वह बड़ा स्कोर बना पाया. इसके बाद पाकिस्तान की बैटिंग आई तो ओपनर आदिब अली ने शतक जड़ दिया. 

आदिब के अलावा अब्दुल्ला ने भी अर्धशतक जड़ा, शानदार शुरुआत मिलने के बाद भी पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. बांग्लादेश के इस्लाम ने अपनी पारी में 7 विकेट ले लिए और पाकिस्तान को सिर्फ 286 रनों पर रोक दिया. पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को बढ़त मिली. 

लेकिन बांग्लादेश की जब दूसरी पारी शुरू हुई, तब पाकिस्तान ने पलटवार किया. सिर्फ 10 ओवर में ही शाहीन आफरीदी ने तीन विकेट झटक लिए और बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश सिर्फ 50 के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवा बैठा था. 

Advertisement

खास बात ये भी रही कि पाकिस्तान के बॉलर शाहीन आफरीदी जब फील्डिंग कर रहे थे, तब बांग्लादेशी फैंस उन्हें चिढ़ा रहे थे. बांग्लादेशी फैंस ने मैथ्यू वेड का नाम लेकर शाहीन आफरीदी को चिढ़ाया, जिन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में लगातार 3 छक्के जड़े थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement