इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और बेन स्टोक्स ने साबित कर दिया है कि क्यों वह वक्त के सबसे बड़े ऑलराउंडर माने जाते हैं. जब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी तब बेन स्टोक्स ने संयम बरतते हुए क्रीज पर पैर जमाए और अंत में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से लगातार 1992 की ऐतिहासिक जीत दोहराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
क्लिक करें: चैम्पियन इंग्लैंड पर हुई पैसों की बरसात, जानें भारतीय टीम को कितनी राशि मिली
इंग्लैंड के सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है. सैम कुरेन ने फाइनल मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 स्टेड में 6 मैच में 13 विकेट लिए, सुपर-12 स्टेज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने.
क्लिक करें: बेन स्टोक्स ने कैसे तोड़ा पाकिस्तान का सपना, पढ़ें WC फाइनल की पूरी कहानी
पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी. फाइनल जैसे बड़े मैच में जब पाकिस्तानी टीम सिर्फ 137 ही रन बना पाई, तब उसके लिए यह लक्ष्य को बचाना मुश्किल था. पाकिस्तान के लिए यहां उसके टॉप ऑर्डर ने धोखा दिया, सिर्फ कप्तान बाबर आजम 32 और शान मसूद 38 रनों की बड़ी पारी खेल पाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाए.
पाकिस्तान के बॉलर्स ने जरूर इस लक्ष्य को बचाने के लिए मेहनत की, विकेट लेना हो या फिर डॉट बॉल डालकर इंग्लैंड पर दबाव बनाना. लेकिन लक्ष्य इतना कम था कि यह सब कम साबित हुआ. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले, जबकि शाहीन आफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम को 1-1 विकेट मिला.
इंग्लैंड-
• अफगानिस्तान से 5 विकेट से जीत
• आयरलैंड से 5 रनों से हार
• ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द
• न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
• श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
• भारत को 10 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
• पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
पाकिस्तान-
• भारत से 4 विकेट से हार
• जिम्बाब्वे से 1 रन से हार
• नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया
• साउथ अफ्रीका 33 रनों से हराया
• बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
• न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
• इंग्लैंड ने पांच विकेट से मात दी
• 2007- भारत
• 2009- पाकिस्तान
• 2010- इंग्लैंड
• 2012- वेस्टइंडीज़
• 2014- श्रीलंका
• 2016- वेस्टइंडीज़
• 2021- ऑस्ट्रेलिया
• 2022- इंग्लैंड
मेलबर्न में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. इंग्लैंड का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है. बेन स्टोक्स और मोइन अली की कमाल की पारी के दमपर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटकनी दी. इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स सबसे बड़े विनर साबित हुए जिन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली.
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए अब सिर्फ सात रनों की जरूरत है, उसके पास 12 बॉल हैं. पाकिस्तान के लिए अब यहां से वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है.
बेन स्टोक्स और मोइन अली की जोड़ी ने पाकिस्तान के बॉलर्स पर कड़ा प्रहार किया है और अब लगता है कि पाकिस्तान के हाथ से वर्ल्ड कप निकल गया है. आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 12 ही रन चाहिए.
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने मैच पलट दिया है, 16वें ओवर में 14 रन बन गए हैं. इसी के साथ इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई है और अब सिर्फ जीत के लिए 24 बॉल में 28 रन चाहिए.
इंग्लैंड की पारी के आखिरी पांच ओवर बाकी हैं और अब यह मैच पूरी तरह से खुल चुका है. पाकिस्तान ने दमदार बॉलिंग के दमपर मैच में वापसी की है, इंग्लैंड को जीत के लिए अब 41 रनों की जरूरत है. मोइन अली और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर मौजूद हैं.
पाकिस्तान ने मैच में दमदार वापसी की है, पिछले दो ओवर में सिर्फ 5 रन देने के बाद पाकिस्तान को अब विकेट भी मिल गया है. हैरी ब्रूक्स 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं और इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 45 बॉल में 54 रन चाहिए. अब बेन स्टोक्स और मोइन अली क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 59 रनों की जरूरत है. हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर डटे हुए हैं. पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह इस मैच में वापसी कर सकता है, लेकिन उसे विकेट की तलाश है.
तीन विकेट खोने के बाद भी इंग्लैंड मैच में बना हुआ है, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक्स ने धीरे-धीरे रन जोड़ने शुरू किए हैं. लक्ष्य क्योंकि बड़ा नहीं है, ऐसे में पाकिस्तान को इंग्लैंड को बांधे रखना होगा तभी वह मैच में बना रहेगा. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 70 से भी कम रनों की जरूरत है.
इंग्लैंड की पारी के 7 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 54 रन है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 13 ओवर में 84 रनों की जरूरत है. 7 विकेट हाथ में हैं, ऐसे में यह काम आसान लग रहा है लेकिन पाकिस्तान की बॉलिंग यूनिट अपना दमदार खेल दिखा रही है.
पावरप्ले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर 26 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हो गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 5.1 ओवर में 45-3 हो गया है, उसे जीत के लिए अभी 87 बॉल में 93 रनों की जरूरत है.
पाकिस्तान को विकेट तो मिले हैं लेकिन लगातार रन भी लुटते जा रहे हैं. पांच ओवर खत्म के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन हो गया है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर 26 रन और बेन स्टोक्स 0 रन पर नाबाद हैं.
पाकिस्तानी बॉलर्स पावरप्ले में आग उगल रहे हैं, चौथे ही ओवर में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. हारिस रऊफ ने इस बार फिल सॉल्ट को चलता किया है, 3.3 ओवर में इंग्लैंड को स्कोर 32/2 हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 106 रनों की जरूरत है.
पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की है और दूसरे ही ओवर में 14 रन बरसा दिए हैं. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21 रन पर एक विकेट हो गया है. कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट इस वक्त क्रीज पर हैं.
पाकिस्तान को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है. शाहीन शाह आफरीदी ने कमाल की यॉर्कर डालकर एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई है. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7/1 हो गया है.
वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और अब उसके सामने चैम्पियन बनने का लक्ष्य है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 137 का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनिंग करने आए हैं.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूनिट एक बार फिर बड़े मुकाबले में दबाव में नज़र आई. मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाया. इंग्लैंड को अब चैम्पियन बनने के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. इंग्लैंड की दमदार बॉलिंग की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने कमाल की बॉलिंग की और 3 विकेट लिए. अब चैम्पियन बनने के लिए इंग्लैंड को 138 रन बनाने होंगे.
पाकिस्तान को लगातार झटके लगे हैं, 18वें ओवर में भी एक विकेट गिर गया है. शादाब खान 20 रन बनाकर आउट हुए. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 127 रन हो गया है और 6 विकेट गिरे हैं.
पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है और अब बड़े स्कोर का संकट खड़ा हो गया है. पाकिस्तान के शान मसूद 38 रन बनाकर आउट हुए हैं. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 122 हो गया है और उसके पांच विकेट गिर गए हैं.
पाकिस्तान की पारी के 15 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 106 रन हो गया है. पाकिस्तान के शान मसूद और शादाब खान क्रीज पर हैं और आखिरी पांच ओवर्स में अब धमाल की उम्मीद है, तभी स्कोर लड़ने लायक पहुंच पाएगा.
पाकिस्तान को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं और फाइनल का दबाव उसके ऊपर दिखने लगा है. बाबर आजम के बाद इफ्तिखार अहमद भी आउट हो गए हैं. इफ्तिखार खाता भी नहीं खोल पाए और बेन स्टोक्स की बॉल पर आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 85/4 हो गया है.
पाकिस्तान को फाइनल में बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं, आदिल रशीद की बॉल पर बाबर आजम कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. बाबर आजम अपनी पारी में 28 बॉल में 32 रन बना पाए. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 84/3 हो गया है.
पाकिस्तान की पारी के 10 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान का स्कोर 68 रन पर दो विकेट है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं, उनके साथ शान मसूद 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान को अब रनों की रफ्तार बढ़ानी होगी.
पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है, तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे मोहम्मद हैरिस अपना विकेट गंवा बैठे हैं. पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद हैरिस 8 रन के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/2 हो गया है.
पाकिस्तान की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. इंग्लैंड के बॉलर्स ने धारदार बॉलिंग की है और 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 39 रन हो गया है. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम 16 और मोहम्मद हारिस 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
पाकिस्तान को फाइनल में पहला झटका लग गया है, मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. सैम कुरेन ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर में 29/1 हो गया है.
पाकिस्तान ने यहां धीमी शुरुआत की है, 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16 ही रन है और अभी कोई विकेट नहीं गिरा है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर हैं.
फाइनल में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर मौजूद हैं. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 रन है.
क्लिक कर पढ़ें: सच होगी पाकिस्तान की 1992 की थ्योरी? तब भी इंग्लैण्ड के साथ हुआ था फ़ाइनल
मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिलीप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
इंग्लैंड-
• अफगानिस्तान से 5 विकेट से जीत
• आयरलैंड से 5 रनों से हार
• ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द
• न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
• श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
• भारत को 10 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
पाकिस्तान-
• भारत से 4 विकेट से हार
• जिम्बाब्वे से 1 रन से हार
• नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया
• साउथ अफ्रीका 33 रनों से हराया
• बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
• न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.22 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह आफरीदी.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन/डेविड विली और आदिल राशिद.
पाकिस्तान ने जिस तरह टी-20 वर्ल्ड कप में शुरुआत की थी, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह फाइनल में भी पहुंच पाएगी. भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद टीम ने दमदार वापसी की और लगातार मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी.
दूसरी ओर इंग्लैंड ने शुरुआत बेहतर की थी, लेकिन पहले बारिश और फिर आयरलैंड से मिले झटके ने उसे धकेला. बाद में इंग्लैंड ने रफ्तार पकड़ी और फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदने के बाद इंग्लैंड यहां तक पहुंच पाया है.