Advertisement

Pak Vs Eng: गड्ढों ने कराई PAK की किरकिरी! स्टेडियम से लेकर इंग्लैंड के टीम होटल तक सड़कें बेहाल

इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान में टी-20 सीरीज़ खेलने पहुंची है. टी-20 वर्ल्डकप से पहले यह सीरीज़ काफी खास होने जा रही है, लेकिन यहां पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है. जिस होटल में इंग्लैंड की टीम रुकी हुई, उसके आसपास की सड़क का गड्ढों से हाल-बेहाल है.

कराची के स्टेडियम के पास की सड़क (फोटो: Geo News) कराची के स्टेडियम के पास की सड़क (फोटो: Geo News)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले सभी टीमें बड़ी-बड़ी सीरीज़ खेल रही हैं, जो टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी ज़रूरी हैं. इधर भारत ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रहा है, तो इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची है. इंग्लैंड को यहां सात मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है, जो कराची में होगी.

पाकिस्तान में लंबे वक्त के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आई है, इस बीच यहां पर तैयारियों के मद्देनज़र पाकिस्तान की किरकिरी भी हो रही है. कराची के जिस स्टेडियम में इंग्लैंड-पाकिस्तान का मैच होना है, उसको जोड़ने वाली सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हुए पड़े हैं.

जिओ न्यूज़ के मुताबिक, स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कें पहली ही खराब थीं इसके बाद हाल ही में हुई बारिश ने इनकी पोल खोलकर रख दी है. इन सड़कों का वीडियो पाकिस्तान में काफी वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं जिस होटल में इंग्लैंड की टीम ठहरी है, उसके आसपास की सड़कों की हालत भी काफी खराब है. 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैच की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत 20 सितंबर से होगी, जबकि 2 अक्टूबर को सीरीज़ खत्म होगी. इनमें शुरुआती चार मैच कराची में और बाकी तीन मैच लाहौर में खेले जाने हैं.

टी-20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम, शादाब खान, आमिर जमाल, अबरार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, शाह मसूद, उस्मान कादिर

टी-20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर, मोइन अली, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, लियाम डॉसम, बेन डकेट, रिचर्ड ग्लीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विलल जैक्स, डेविड मलान, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रेसी टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ल्यूक वुडस 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement