Advertisement

PAK vs IND CT 2025: भारत संग मुकाबले से पहले पाकिस्तान का पैंतरा, दुबई में की स्पेशल तैयारी, जानें क्या है '20 मिनट' वाला प्लान?

भारत और पाकिस्तान के बीच रव‍िवार (23 स‍ितंबर) को दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का महामुकाबला होना है. इस मुकाबले के ल‍िए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है. उसने मैच से पहले दुबई में खास तरीके से तैयारी की.

IND vs PAK CT 2025 Match IND vs PAK CT 2025 Match
aajtak.in
  • दुबई ,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

Champions Trophy 2025 Pakistan vs India: भारत और पाकिस्तान के बीच रव‍िवार (23 स‍ितंबर) को दुबई में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का महामुकाबला होना है. इस बहुप्रतीक्ष‍ित मैच के ल‍िए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है. क्योंकि एक हार से उसका पूरा गण‍ित बिगढ़ जाएगा. इस थ्र‍िलर मैच से पहले पड़ोसी देश ने दुबई में स्पेशल तैयारी की. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से पहला मैच गंवाने के बाद अब पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के ल‍िए उतरेगी. वहीं भारतीय टीम ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के पहले लीग मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दी. दोनों देशों के बीच होने वाले इस हाईप्रोफाइल मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने खास तैयारी की. 

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान के ल‍िए यह मैच एक तरह से करो या मरो जैसा होगा. क्योंकि अगर वो भारतीय टीम से हारते हैं तो उनके ल‍िए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्क‍िल हो जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में पाकिस्तानी टीम को 60 रन से हार मिली थी. वैसे पाकिस्तानी टीम ने शुक्रवार को एक 'एक्सटेंडेड प्रैक्ट‍िस सेशन' आयोज‍ित किया, यानी अपनी तैयार‍ियों का सत्र बढ़ा द‍िया. 

पाकिस्तानी टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन घंटे तक अभ्यास किया, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने 20 मिनट के एक्सटेंडेट सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने रविवार (23 फरवरी) को भारत के खिलाफ 'महामुकाबले' से पहले कई गेंदबाजों का सामना किया. बाबर आजम ने सभी गेंदबाजों का कम से कम दो-दो ओवर तक सामना किया. पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ, जिनसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद की जाएगी, इन दोनों ने भी सात-सात ओवर गेंदबाजी की. पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद और कप्तान रिजवान ने खिलाड़ियों के साथ लंबी मीट‍िंं  की, जिसमें अधिकतर बातचीत आकिब जावेद ने ही की. 

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की मौजूदा टीम: बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, इमाम-उल-हक

आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की मौजूदा टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा,  कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement