Advertisement

कराची टेस्ट: पहले दिन गिरे 14 विकेट, द. अफ्रीका के बाद पाकिस्तान भी पस्त

कराची टेस्ट के पहले दिन 14 विकेट गिरे और गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 220 रनों पर ढेर कर दिया, इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान के शुरुआती चार विकेट 27 रनों के स्कोर पर गिरा दिए.

Pakistan vs South Africa Pakistan vs South Africa
aajtak.in
  • कराची,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • कराची टेस्ट के शुरुआती दिन गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे
  • साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 220 रनों पर ढेर
  • पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 33/4

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के शुरुआती दिन गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे. पहले तो पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 220 रनों पर ढेर कर दिया, इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान के शुरुआती चार विकेट 27 रनों के स्कोर पर गिरा दिए. 

Advertisement

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 33 रनों पर 4 विकेट था. अजहर अली (5 रन) और फवाद आलम (5 रन) क्रीज पर थे. साउथ अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके. वहीं, एनरिक नोर्तजे और केशव महाराज को 1-1 सफलता मिली.  

इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 220 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 3 विकेट झटके. नौमान अली और शाहीन आफरीदी ने 2-2 लिये. वहीं, हसन अली को एक सफलता मिली. कराची टेस्ट के पहले दिन 14 विकेट गिरे और गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे.

दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में डीन एल्गर ने 58 रन, फाफ डुप्लेसिस ने 23 रन, कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 15 रन और तेम्बा बावूमा ने 17 रन बनाए. पाकिस्तान अभी दक्षिण अफ्रीका से 187 रन पीछे है. रबाडा ने आबिद अली (4) को बोल्ड करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे इमरान बट (9) को गली में कैच कराया. 

Advertisement

महाराज दिन के अंतिम क्षणों में गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर ही कप्तान बाबर आजम (7) को LBW आउट करके पाकिस्तान को करारा झटका दिया. नोर्तजे ने नाइटवाचमैन शाहीन अफरीदी को बोल्ड कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं. 

एडेन मार्कराम (13) ने दक्षिण अफ्रीका को विश्वसनीय शुरुआत दिलाई. उन्होंने तेज गेंदबाज हसन अली के एक ओवर में तीन चौके लगाए, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने मार्कराम को पहली स्लिप में कैच कराकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई.

देखें- आजतक LIVE TV  

रासी वान डर डुसेन (17) बाएं हाथ के स्पिनर नौमान की गेंदों को पूरे विश्वास के साथ खेल रहे थे, लेकिन वह एल्गर के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण रन आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र में 85 रन जोड़े और इस बीच डीन एल्गर (58), फाफ डुप्लेसिस (23), कप्तान क्विंटन डिकॉक (15) और तेम्बा बावुमा (17) के विकेट गंवाए.

यासिर ने फ्लाइट लेती गेंद पर डु प्लेसिस को विकेट के पीछे कैच देने के लिए मजबूर किया. डि कॉक ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर नौमान को अपना विकेट इनाम में दिया. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नौमान ने ही एल्गर की अर्धशतकीय पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने 106 गेंदों का सामना करके नौ चौके लगाए. 

Advertisement

उन्होंने स्लिप में बाबर आजम को आसान कैच दिया. बावूमा ने दूसरे रन लेने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया. यासिर ने केशव महाराज और नोर्तजे को खाता नहीं खोलने दिया, जबकि हसन अली ने जॉर्ज लिंडे की पारी का अंत किया जिसमें 5 चौके शामिल हैं. 

रबाडा और लुंगी नगिदी (8) ने टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. पाकिस्तान में 2007 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका ने बाएं हाथ के दो स्पिनरों केशव महाराज और जॉर्ज लिंडे को अंतिम एकादश में रखा है. तेज गेंदबाज रबाडा की भी टीम में वापसी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement