Advertisement

Pakistan vs South Africa T20 World Cup: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? पाकिस्तान-अफ्रीका मैच के बाद ऐसा होगा समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होना है, जो सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से ग्रुप-2 की स्थिति काफी हद तक क्लियर हो जाएगी. यदि पाकिस्तान हारा, तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा...

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम. (Twitter/@ProteasMenCSA) साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम. (Twitter/@ProteasMenCSA)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Pakistan vs South Africa T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (3 नवंबर) पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला है. खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. यदि आज पाकिस्तान टीम मैच हारती है, तो पूरी तरह बाहर हो जाएगी.

Advertisement

साथ ही इस मैच के नतीजे के बाद ग्रुप-2 और सेमीफाइनल का समीकरण भी काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा. यानी पाकिस्तान को हराने के साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. बता दें कि यह मुकाबला सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

यदि पाकिस्तान टीम मैच हारती है, तब...

  • साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में होगी. साथ ही अपना बचा हुआ एक मैच नीदरलैंड के खिलाफ जीतकर 9 पॉइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी.
  • इस स्थिति में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे से जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ ग्रु2 में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
  • तब टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-1 की टॉपर टीम से सिडनी में होगा. इसमें न्यूजीलैंड से मैच होने की संभावना सबसे ज्यादा है.

यदि पाकिस्तान टीम अफ्रीका को हराती है, तब...

Advertisement
  • साउथ अफ्रीका अगला मैच नीदरलैंड से जीतकर 7 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है.
  • यदि अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी.
  • जबकि टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे से जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
  • तब टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम से एडिलेड में ही होगा. इसमें इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से मैच होने की संभावना सबसे ज्यादा है.

पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर काबिज है

फिलहाल की स्थिति में भारतीय टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप-2 में टॉप पर काबिज है. उसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसके 5 पॉइंट हैं. तीसरे नंबर पर 4 अंक के साथ बांग्लादेश काबिज है. चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे (3) और उसके बाद पाकिस्तान टीम (2) पांचवें नंबर पर काबिज है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-अफ्रीकी फुल स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.

Advertisement

ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement