Advertisement

Women World Cup: पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाई फिफ्टी, बेटी फातिमा के लिए किया स्पेशल सेलिब्रेशन

पाकिस्तान की महिला वर्ल्डकप में एक और हार हुई है. भारत के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने भी हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ़ का स्पेशल सेलिब्रेशन देखने को मिला.

Pakistani Captain Bismah Maroof (Getty Images) Pakistani Captain Bismah Maroof (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • महिला वर्ल्डकप में पाकिस्तान की एक और हार
  • पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने जमाई फिफ्टी

महिला वर्ल्डकप में हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया की जीत हुई. लेकिन इस मैच की एक तस्वीर ने हर किसी का ध्यान खींचा. पाकिस्तानी टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ़ की बेटी के साथ टीम इंडिया की प्लेयर्स के साथ मस्ती का वीडियो वायरल हुआ. अब बिस्माह मारूफ़ एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई, लेकिन कप्तान बिस्माह मारूफ़ ने यहां शानदार पारी खेली. मारूफ़ ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. जब मारूफ़ ने अपनी फिफ्टी जमाई तो ड्रेसिंग रूम में अपनी बेटी फातिमा की तरफ इशारा किया और स्पेशल सेलिब्रेशन किया. 

Advertisement


एक बार फिर बिस्माह मारूफ़ और उनकी बेटी फातिमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. बता दें कि इस तरह का सेलिब्रेशन मेन्स क्रिकेट में भी विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलयर्स कर चुके हैं. 

पाकिस्तान की वर्ल्डकप में लगातार दूसरी हार

छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शानदार बल्लेबाजी और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर उसे यह जीत मिली. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकाले पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 78) और हरफनमौला आलिया रियाज (53) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सकीं. दोनों ने 99 रनों की साझेदारी की, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 190 रन बनाए.

Advertisement

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने 15.2 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया. पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि पाकिस्तान दोनों मैच हारकर सबसे नीचे है. पहले मैच में उसे भारत ने हराया था.

जीत के लिये 191 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिये हीली और रशेल हैंस (34) ने 60 रन की साझेदारी की. पहले मैच में शतक जमाने वाली हैंस ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया. उन्हें नशरा संधू ने आउट किया. हीली और लानिंग (35) ने उपयोगी साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर रखा. स्पिनर ओमैमा सोहेल ने 22वें ओवर में लानिंग को आउट किया और 28वें ओवर की शुरुआत में हीली को पवेलियन भेजा. एलिसे पेरी (नाबाद 26) और बेथ मूनी (नाबाद 23) ने टीम को जीत तक पहुंचाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement