Advertisement

Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर को इंटरव्यू लेना पड़ा भारी, प्लेयर से टकराकर धड़ाम से गिरीं, Video

साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में एमआई केप टाउन और सनराइजर्स इस्टर्न केप के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ एक दुखद वाकया हुआ. जैनब बाउंड्री लाइन के पास एंकरिंग करने के दौरान प्लेयर से टकराकर मैदान पर गिर गईं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.

जैनब अब्बास जैनब अब्बास
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

दुनिया के कई देशों में इस समय टी20 क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है . साउथ अफ्रीका भी इससे पीछा नहीं है, जहां पर SA20 लीग का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में एमआई केप टाउन और सनराइजर्स इस्टर्न केप का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के साथ दुखद वाकया हुआ. जैनब बाउंड्री लाइन के पास एंकरिंग करने के दौरान प्लेयर से टकरा गईं.

Advertisement

सनराइजर्स ईस्टरन केप की पारी के तेरहवें ओवर में यह वाकया हुआ. सैम कुरेन द्वारा फेंके गए उस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जानेसन ने बेहतरीन शॉट लगाया. इस बीच बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर ने गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई. हालांकि डाइव लगाने के दौरान फील्ड का पैर बाउंड्री के पास में ही इंटरव्यू कर रहीं जैनब अब्बास से टकरा गया, जिसके बाद पाकिस्तानी एंकर गिर गईं.

क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, प्रैक्टिस पर लौटे जडेजा, Video

जमीन पर गिरने के तुरंत बाद जैनब अब्बास के पास ही खड़े उनके सहयोगी ने उन्हें खड़ा होने में मदद की. जैनब अब्बास ने अपने सहयोगी का भी हाल-चाल जाना. इसके बाद जैनब अब्बास कहती हैं, 'लगता है हम ठीक हैं, बल्कि हम बच गए हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

जैनब अब्बास जानी-मानी एंकर हैं और वह पाकिस्तान में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. वह अपनी ग्लैमरस लुक के चलते भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. जैनब अब्बा आईसीसी इवेंट को भी कई मौके पर होस्ट कर चुकी हैं. एक मौके पर जैनब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी इंटरव्यू लिया था. जैनब अब्बास के पिता भी घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं.

जानसेन ने जिताया सनराइजर्स को मैच

मुकाबले की बात करें तो एमआई केप टाउन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज रोएलोफसेन ने 36 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं रिकेलटन ने 46 और ओडियन स्मिथ में 25 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से वैन डर मर्व और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट हासिल किए.

जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने तीन गेंद बाकी आठ विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मार्को जानसेन ने 27 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के और तीन चौके शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी धुआंधार 28 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. एमआई केप टाउन की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement