Advertisement

PAK कप्तान सरफराज बोले- दुनिया में सबसे बेहतरीन है पाकिस्तानी बॉलिंग

कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि उनकी टीम की गेंदबाजी विश्व की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के रूप में विकसित हुई है.

पाकिस्तानी टीम पाकिस्तानी टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • शारजाह,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

इस साल जून में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. एक समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में पिछड़ चुकी पाकिस्तान टीम पर 2019 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई नहीं कर पाने का खतरा था. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी इस टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई.

पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि उनकी टीम की गेंदबाजी विश्व की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के रूप में विकसित हुई है.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली अजेय बढ़त का श्रेय सरफराज ने हसन अली जैसे गेंदबाजों को दिया है, जिन्होंने हाल ही में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

पाकिस्तान की गेंदबाजी को विश्व में सर्वश्रेष्ठ माने जाने के बारे में सरफराज ने कहा, 'हां, आप कह सकते हैं. जिस प्रकार से गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में देखा जाए, तो हमने किसी भी टीम को 240 से अधिक रन नहीं बनाने दिए हैं और बाद में इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है. हम अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं और बल्लेबाजी भी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement