
पाकिस्तान के क्रिकेटर आसिफ आफरीदी ने अपनी बेटी के लिए फैन्स से दुआ करने की अपील की है. आसिफ आफरीदी ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है और गंभीर हालात में है. आसिफ आफरीदी ने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह पिछले काफी वक्त से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं.
आसिफ आफरीदी ने अपनी बेटी की तस्वीर डाली तो फैन्स और साथी क्रिकेटर इमोशनल हो गए. सलमान बट्ट, उमर गुल समेत कई क्रिकेटर्स ने बच्ची की सलामती की दुआ मांगी, साथ ही लोगों से भी ऐसी ही अपील की.
आसिफ आफरीदी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन वह इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में आसिफ मुल्तान सुल्तान की ओर से खेले थे.
आसिफ ने पांच मैच में 8 विकेट लिए थे और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 8 से भी कम रही थी. हाल ही में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब आसिफ को टीम में बैक-अप के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन वह प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए थे.
अब पाकिस्तान की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही घरेलू मैदानों पर तीन मैच की सीरीज़ खेल रही है. वेस्टइंडीज़ की टीम मुल्तान पहुंच चुकी है, जहां पर ये तीनों मैच खेले जाने हैं.
आसिफ आफरीदी का घरेलू रिकॉर्ड देखें तो वह 35 फर्स्ट क्लास मैच में 118 विकेट ले चुके हैं, जबकि 42 लिस्ट ए मैच में 59 विकेट उनके नाम हैं. साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1 हज़ार से अधिक रन भी बना चुके हैं.