Advertisement

Hardik Pandya’s Fitness: हार्दिक पंड्या पर सलमान बट का अटपटा बयान- ऐसा नहीं किया तो ज्यादा नहीं खेल पाएगा

हार्दिक को 2019 में पीठ में चोट की शिकायत हुई थी. इसके बाद इसी साल अक्टूबर में उनकी सर्जरी भी हुई थी. सर्जरी के बाद वे फिट तो हो गए थे, लेकिन अब तक गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हुए. बल्लेबाजी में भी फ्लॉप हैं...

Hardik Pandya (Twitter) Hardik Pandya (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • हार्दिक को 2019 में पीठ में चोट की शिकायत हुई
  • अक्टूबर 2019 में ही उनकी सर्जरी भी कराई गई
  • तब से अब तक हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं हुए

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों फिटनेस और खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. पीठ की सर्जरी के बाद वे अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की. टी20 वर्ल्ड कप में भी रन बनाने और विकेट लेने के लिए तरस गए. 

अब हार्दिक पंड्या पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हार्दिक के शरीर में ज्यादा मांस नहीं है. उनकी बॉडी ऐसी नहीं है कि वे सभी फॉर्मेट खेल सकें. वे सिर्फ टी20 में चार ओवर गेंदबाजी करने के लायक ही हैं.

Advertisement

4 ओवर गेंदबाजी करने के लायक भी नहीं

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हार्दिक पंड्या की बॉडी बहुत कमजोर है. यही कारण है कि वे किसी एक फॉर्मेट में भी ज्यादा दिन नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक को प्रॉपर डाइट और वेट ट्रेनिंग के जरिए शरीर में मांस बढ़ाने की जरूरत है. हाल ही में रवि शास्त्री ने भी कहा था कि उन्हें वापस घर जाना चाहिए और कड़ी मेहनत करके खुद को 4 ओवर गेंदबाजी करने लायक बनाना चाहिए. इसका मतलब है कि हार्दिक अभी ठीक तरह से 4 ओवर गेंदबाजी के लायक भी नहीं हैं.

टीम का सदस्य आलोचना करे तो बहुत बुरा लगता है

पूर्व पाकिस्तानी ओपनर का मानना है कि आलोचना से किसी भी खिलाड़ी का करियर खराब नहीं होता है. उन्होंने कहा कि आजकल बतौर एक खिलाड़ी आप हर तरफ ऐसी ही बातें सुनते हैं. मैच में आप अपना 100 प्रतिशत बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं, लेकिन आप लोगों की उम्मीदों पर कई बार खरे नहीं उतर पाते, इस कारण आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है. बेशक आप बाहर से आलोचना करने वालों की ज्यादा परवाह नहीं करते हैं, लेकिन जब कोई टीम का ही सदस्य आलोचना करने लगे, तो सच में बहुत बुरा लगता है. रविचंद्रन अश्विन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है.

Advertisement

2019 में हार्दिक की पीठ की सर्जरी हुई थी

हार्दिक को 2019 में पीठ में चोट की शिकायत हुई थी. इसके बाद इसी साल अक्टूबर में उनकी सर्जरी भी हुई थी. सर्जरी के बाद वे फिट तो हो गए थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. उनकी बल्लेबाजी में भी पुरानी धार नहीं दिख रही थी. टी-20 वर्ल्ड कप में भी वे फीके ही रहे थे. यही कारण है कि वे अब पूरी तरह फिट होकर लय में लौटना चाहते हैं.

गेंदबाजी में पूरी तरह फेल रहे हार्दिक

हार्दिक ने इस साल यानी 2021 में कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें 23.80 की औसत से सिर्फ 119 रन ही बनाए. इस साल 11 टी20 भी खेले, जिसमें 27.50 की औसत से 165 रन ही बनाए. यदि गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने वनडे और टी20 में बराबर 23-23 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान वे पूरी तरह खराब लय में दिखे. इसको लेकर उनकी जमकर आलोचनाएं भी हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement