Advertisement

'भारतीय बॉलर किसी से जलन नहीं करते...', T20 चैम्पियन बनने पर टीम इंडिया के दीवाने हुए पाकिस्तानी दिग्गज!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 हराकर भारत ने दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. भारत की इस जीत के चर्चे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.

पाकिस्तान में खूब हो रहे हैं टीम इंडिया की जीत के चर्चे पाकिस्तान में खूब हो रहे हैं टीम इंडिया की जीत के चर्चे
किशोर जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

वेस्टइंडीज के बारबडोस में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी टीम इंडिया की जीत के चर्चे हो रहे हैं. भारत की इस जीत में जहां विराट और अक्सर पटेल की शानदार पारी का अहम योगदान रहा तो वहीं बुमराह, अर्शदीप और पांड्या द्वारा स्लॉग ओवरों में की गई गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच ने भी अहम भूमिका निभाई. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भारतीय टीम की जीत की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

पाकिस्तान के तमाम अखबारों, न्यूज चैनलों और पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों के पहले पन्ने की खबर में टीम इंडिया की जीत की खबर को प्रमुखता दी गई है. वहीं पूर्व क्रिकेटरों ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की खूब तारीफ की है. तो आइए जानते हैं पूर्व किक्रेटरों ने टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा-

अख्तर ने पहले ही कर दी थी जीत की भविष्यवाणी
वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मैच से पहले से ही टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं बार-बार कह रहा था कि भारत ये टूर्नामेंट ही नहीं बल्कि 50 ओवर का विश्व कप जीतना भी डिजर्व करता था. रोहित से अहमदाबाद में जो गलती हुई थी वो उन्होंने आज पूरी कर दी है.'

Advertisement

अख्तर ने कहा, 'हार्दिक पांड्या और बुमराह की तारीफ जितनी की जाए वो कम है. ये निश्चित तौर पर गेंदबाजों का मैच था लेकिन कोहली ने क्या शानदार पारी खेली. जब क्लासेन और डिकॉक, स्टब्स खेल रहे थे तो लग रहा था कि मैच निकल गया है लेकिन उसी समय रोहित ने दिखाया कि प्रेशर में कप्तानी कैसे करते हैं.'

विराट और रोहित के सन्यास का जिक्र करते हुए अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली विश्व का नंबर 1 बल्लेबाज हैं, आपको रोहित शर्मा को भी विश्व का नंबर 1 कप्तान मानना पड़ेगा. दोनों ने एक अच्छे नोट पर अपना टी20 करियर खत्म किया है. मेरे खयाल से विराट कोहली का सन्यास का फैसला बहुत अच्छा निर्णय है.'

अकमल और सोहेल ने की रोहित की कप्तानी की तारीफ
वहीं पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर बतौर एक्सपर्ट शामिल हुए पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या ने दिखा दिया कि वह दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. उन्होने क्लासेन को जैसे ही आउट किया तो फिर बुमराह और अर्शदीप भी उसी राह पर चलते गए. मिलर ने लास्ट मूवमेंट तक मैच ले जाकर गलती की.' वहीं एक अन्य एक्सपर्ट ने सूर्यकुमार यादव के कैच की तारीफ करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट की बेस्ट फिल्डिंग और बेस्ट कैप्टनसी भारत की रही.

Advertisement

पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने कहा, 'टीम इंडिया ने गजब का खेल खेला. जब क्लासेन खेल रहे थे तो उस समय भारतीय टीम की बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि वो भी हार मान चुके हैं. लेकिन जहां से बुमराह ने गेंदबाजी की, वहां से उसने टीम में नई जान फूंक दी. पहले दो रन दिए और विकेट भी लिया.'

रमीज राजा हुए रोहित की कप्तानी के मुरीद 
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा, 'इस तरह का मैच बहुत समय बाद देखने को मिला.भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने कंडीशन का बहुत सही इस्तेमाल किया. भारत ने एक असंभव जीत को हासिल किया. प्लेयर को बनाने में बहुत लोगों का हाथ होता है, इसमें कोच राहुल द्रविड़ का भी अहम योगदान है.जसप्रीत बुमराह का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा. उसने जो एक्यूरेट स्पैल किया उससे रन रेट ऊपर चले गया जिससे अफ्रीका प्रेशर में आ गया. रोहित की कप्तानी की दाद देनी पड़ेगी उन्होंने अर्शदीप और बुमराह का सही इस्तेमाल किया.'

रमीज राजा ने पाकिस्तान गेंदबाजों का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा ,'अच्छी बात ये है कि भारतीय बॉलर किसी से जलन नहीं करते हैं. वो एक दूसरे की परफॉर्मेंस को एंजॉय करते हैं.'

Advertisement

भारत की जीत पर क्या कहते हैं पाकिस्तान के न्यूज पेपर

'द डॉन' ने 'कोहली की शानदार पारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता' हेडलाइन के साथ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए फोटो साझा की है. कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए अखबार ने लिखा, 'रोहित ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंतजार अंतिम ओवर तक नहीं किया और पहले ही उन्हें गेंदबाजी के लिए बुलाया है. उन्होंने कप्तान के फैसले का पूरी तरह से सही साबित किया किया, 18वें ओवर में मार्को जेनसन को बोल्ड किया और सिर्फ दो रन दिए.' अखबार ने कोहली के सन्यास लेने की खबर को भी प्रमुखता से जगह दी है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने लिखा, 'कोहली के 76 रनों की बदौलत एक शानदार मुकाबले में अंतिम ओवर तक चले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी.' अखबार ने लिखा कि दिल्ली में टीम के फैंस ने इस शानदार जीत का जश्न मनाया और इंडिया गेट पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर लोगों ने भारत के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. अखबार ने लिखा कि भारतीय टीम के प्रशंसकों ने मैच शुरू होने से पहले मंदिरों में जीत के लिए पूजा-अर्चना की भी. इसके अलावा अखबार ने रोहित और विराट के सन्यास लेने की खबर को भी प्रमुखता से जगह दी.

Advertisement

'द पाकिस्तान टुडे' ने '17 साल बाद भारत दूसरी बार बना टी 20 वर्ल्ड चैंपियन' शीर्षक लगाया है. अखबार ने जहां विराट कोहली की 76 रनों की तारीफ की है तो वहीं भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी सराहना की है. अखबार ने लिखा, 'विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने अपनी बेस्ट इनिंग सही समय पर खेली.' अखबार ने अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर की तारीफ करते हुए लिखा कि जब साउथ अफ्रीका को 2 ओवरों में 20 रन की जरूरत थी तो अर्शदीप ने महज 4 रन देकर प्रेशर दक्षिण अफ्रीका पर डाल दिया.

'द नेशन' ने अपनी खबर में भारत की जीत का जिक्र करते हुए कोहली के सन्यास लेने की खबर को भी प्रमुखता से जगह दी है. अखबार ने टीम इंडिया के जबरदस्त प्रदर्शन की तारीफ करते लिखा कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों शानदारी गेंदबाजी करते हुए टीम की वापसी करवाई. 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी तमाम पाकिस्तानी नागरिकों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. साद नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'रोहित ने क्या शानदार कप्तानी की. भारत की इस शानदार जीत से पाकिस्तान को सीखना चाहिए कि प्राथमिकताएं कैसे तय होती हैं.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement