Advertisement

प्रैक्टिस के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज चोटिल

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पीसीए स्टेडियम मोहाली में टीम के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. रियाज को गेंद लगने से चोट लगी है. उन्हें फौरन स्कैन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.

प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए वहाब रियाज प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए वहाब रियाज
सूरज पांडेय
  • मोहाली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज पीसीए स्टेडियम मोहाली में टीम के प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. रियाज को गेंद लगने से चोट लगी है. उन्हें फौरन स्कैन के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.

गर्दन के पास लगी गेंद
पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर आगा अकबर ने बताया, ‘थ्रो उनकी गर्दन और कंधे के बीच में लगा. उन्हें एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए ले जाया गया है.’ मैनेजर से पूछा गया कि उन्हें थ्रो कैसे लगा तो उन्होंने कहा, ‘किसी ने गेंद फेंकी और दुर्घटनावश वह उनसे लग गई.’

Advertisement

अभी ठीक हैं वहाब
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, ‘बाकी वह ठीक है.’ पाकिस्तान पिछले मैच में भारत से हार गया था. अब इनका अहम मुकाबला ग्रुप एक की टॉप टीम न्यूजीलैंड के साथ मंगलवार को है जिसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं. पाकिस्तान की टीम ने पीसीए स्टेडियम में लंबे समय तक प्रैक्टिस किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement