Advertisement

भारत के साथ मुकाबले से पहले PAK को लगा बड़ा झटका, वहाब रियाज हुए चोटिल

पाकिस्तान पेस तिकड़ी के प्रमुख गेंदबाज वहाब रियाज भारत के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में वहाब यदि नहीं खेल पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

वहाब रिआज वहाब रिआज
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आगाज के बाद पूरी दुनिया को 4 जून का बेसब्री से इंतजार रहेगा. इस दिन टूर्नामेंट मंे भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों ही टीमों ने इस मैच से पहले कमर कस ली है, मगर मैच शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान टीम को ऐसा झटका लगा है कि टीम बैकफुट पर पहुंच गई है.

Advertisement
खबर है कि पाकिस्तान पेस तिकड़ी के प्रमुख गेंदबाज वहाब रियाज भारत के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में वहाब यदि नहीं खेल पाते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघन के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा.

बताया जा रहा है कि वहाब घुटने की चोट की वजह से यह मैच मिस कर सकते हैं. इसी संशय के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि रियाज के बाएं घुटने के ऊपरी हिस्से में अब भी चोट लगी हुई है. इसी वजह से बचाव के लिए उस पर पट्टी बांधी गई है. 31 वर्षीय वहाब, पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं.

हालांकि, पीसीबी के प्रवक्ता ने इस चोट के गंभीर होने से इंकार करते हुए कहा कि पेसर वहाब रियाज को अपने घुटने के लिए मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वहाब को मेडिकल जांच या एमआरआई की जरूरत नहीं पड़ी. यदि किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त पेश आती है, तो फैसला उसी हिसाब से लिया जाएगा.

Advertisement

इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है. यदि वो इस प्रतियोगिता में बुरी तरह फेल रहता है तो 2019 के विश्व कप के लिए उसका सीधा क्वालिफाई करना मुश्किल हो जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप 7 अन्य टीमें इस विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफाई करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement