Advertisement

Shoaib Bashir, IND vs ENG Series: भारत आ रहे पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर शोएब बशीर... वीजा के कारण UAE में रुके, जानिए मामला

पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत दौरे पर आना है, लेकिन उनके सामने एक मुश्किल खड़ी हो गई है. वीजा में कुछ गड़बड़ होने के कारण बशीर को UAE में ही रुकना पड़ गया है. बता दें कि समरसेट में जन्में बशीर को इंग्लैंड टीम में चुना गया है. उन्हें भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है...

इंग्लैंड टीम के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर. इंग्लैंड टीम के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर.
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

Shoaib Bashir, IND vs ENG Series: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम रविवार को ही भारत पहुंच गई है. मगर इसी बीच मेहमान इंग्लिश टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.

दरअसल, इंग्लैंड टीम में पाकिस्तानी मूल के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भी चुना गया है. 20 साल के बशीर अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. बशीर भी इंग्लैंड टीम के साथ भारत आ रहे थे.

Advertisement

सीरीज का पहला टेस्ट खेल सकते हैं बशीर

मगर वीजा में कुछ गड़बड़ होने के कारण उन्हें UAE में ही रुकना पड़ गया है. बता दें कि बशीर का जन्म इंग्लैंड के ही समरसेट में हुआ था. मगर उनके माता-पिता पाकिस्तानी मूल के हैं. बशीर को लेकर इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा है कि वह एक दिन बाद ही टीम को जॉइन कर लेंगे.

मैक्कुलम ने कहा, 'उम्मीद है कि बशीर हमें कल जॉइन कर लेंगे. उनके वीजा में कुछ गड़बड़ थी. हमें भरोसा है कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और भारत सरकार इस मामले में कुछ समाधान जरूर निकालेंगे. हमें उम्मीद है कि जल्द ही खबर आएगी कि वीजा मंजूर कर लिया गया है. साथ ही हम बशीर को पहले मैच में भी देख सकते हैं.'

Advertisement

25 जनवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में होगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान.

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement