Advertisement

पाकिस्तानी फैन्स ने की सौरभ गांगुली से बदसलूकी, सामने आया वीडियो

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले एक विडियो सामने आया है.  इस विडियो में पाकिस्तानी फैंस पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कॉमेंटेटर सौरभ गांगुली की कार को घेरकर चिल्ला रहे हैं. यह वीडियो कार्डिफ के सोफिया गार्डेन की है.

सौरभ गांगुली सौरभ गांगुली
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले एक विडियो सामने आया है.  इस विडियो में पाकिस्तानी फैंस पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कॉमेंटेटर सौरभ गांगुली की कार को घेरकर चिल्ला रहे हैं. यह वीडियो कार्डिफ के सोफिया गार्डेन की है.
 
यह विडियो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बाद का है. इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकटों से हरा दिया था. इस जीत के बाद ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के  फाइनल में पहुंचा है. पाकिस्तानी फैंस जीत से उत्तेजित होकर, सौरभ के कार को घेर लिया था. सौरभ स्टेडियम से बाहर जा रहे थें, जहां उनकी कार को पाकिस्तानी समर्थकों ने चारों ओर से घेर लिया. वे लोग पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे और साथ ही 'पाकिस्तान, पाकिस्तान' के नारे भी लगा रहे थें.


गांगुली कार के अंदर थे, जब पाकिस्तानी फैन्स ने उनकी कार को घेर लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उन्होंने गांगुली की कार के बोनट पर अपना झंडा फैला दिया. गांगुली इस भीड़ में फंस गए. उनके लिए वहां से निकलना मुश्किल हो रहा था. इस बीच गांगुली ने हालांकि अपना संयम बरकरार रखा और उन लोगों का अभिवादन करते हुए वहां से निकल गए.

भारत इससे पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान को रौंद चुका है. कुछ ही देर में इसी टूर्नामेंट में दूसरी बार दोनों टीमें आमने- सामने फाइनल में भिड़ने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement