Advertisement

Virat Kohli: 'विराट कोहली को फिट करने के चक्कर में बार-बार बदल रही ओपनिंग जोड़ी', पूर्व प्लेयर का दावा

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जब रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए तो हर कोई हैरान रह गया. टीम इंडिया पिछले कुछ वक्त में कई ओपनिंग जोड़ी ट्राई कर चुकी है, अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने एक तर्क दिया है कि भारतीय टीम बार-बार ऐसा क्यों कर रही है.

Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • रोहित से साथ ओपनिंग करने आए थे सूर्यकुमार यादव
  • पार्थिव पटेल ने बताया क्यों ओपनिंग जोड़ बदल रहा भारत

टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया अलग-अलग प्रयोग कर रही है और इसकी सबसे ज्यादा झलक ओपनिंग जोड़ी में देखने को मिल रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने आए तो हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि उनसे पहले ऋषभ पंत भी रोहित के साथ ओपनिंग कर चुके हैं. 

Advertisement

अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने बताया है कि आखिर टीम इंडिया ऐसा क्यों कर रही है. पार्थिव ने कहा कि उन्हें लगता है टीम इंडिया ओपनिंग में इतने बदलाव इसलिए कर रही है, क्योंकि वह किसी भी तरह विराट कोहली को प्लेइंग-11 में फिट देखना चाहते हैं.  

बता दें कि विराट कोहली इस टी-20 सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं. एक इंटरव्यू में पार्थिव पटेल ने कहा कि ये बदलाव सिर्फ इसलिए हो रहे हैं क्योंकि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में विराट कोहली को फिट करना चाहता है, इसी वजह से कभी सूर्या तो कभी ऋषभ पंत ओपनिंग करने आ रहे हैं. 

विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं हैं, वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 और वनडे सीरीज में खेले थे लेकिन बुरी तरह फेल साबित हुए थे. उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लिया. 

Advertisement

पार्थिव पटेल का कहना है कि विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने के लिए वनडे क्रिकेट भी खेलना चाहिए, ताकि वहां पर वो शॉट भी लगा सकें और उनके पास वक्त भी रहे. पार्थिव बोले कि शिखर धवन और शुभमन गिल भी इसी तरह फॉर्म में वापस लौटे हैं, विराट कोहली तो फिर भी लीजेंड हैं. 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले अलग-अलग प्रयोग कर रही टीम इंडिया ने अभी तक रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़ को ट्राई किया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement