
ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी तो एक सेशन के अंदर ही सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई. इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पैट कमिंस ने कहा कि नागपुर टेस्ट की विकेट बल्लेबाजी करने योग्य थी. साथ ही कमिंस ने कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम की तारीफ की. पैट कमिंस ने नवोदित स्पिनर टॉड मर्फी के भी प्रदर्शन को काफी सराहा.
क्लिक करें- रवींद्र जडेजा को उंगली पर क्रीम लगाना पड़ा भारी, ICC ने दी ये सजा
काश! हम 100 रन और बनाते: कमिंस
पैट कमिंस ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'यह मुकाबला कई बार बहुत तेजी से आगे बढ़ा. सच कहूं तो टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया. जब पिच पर गेंद घूम रही होती है तो भारतीय स्पिनर हमेशा से कड़ी मेहनत करते हैं. रोहित ने बल्लेबाजी में अपनी क्लास दिखाई. पहली पारी में विकेट पर गेंद स्पिन हुआ लेकिन यह पिच खेलने लायक थी. अगर हम और 100 रन बनाते और उनके बल्लेबाजों पर दबाव बनाते तो अच्छा होता.'
खिलाड़ियों को बड़ा स्कोर करना होगा: कमिंस
हालांकि, कमिंस ने जोर देकर कहा कि मकाबले में उनकी टीम के लिए कुछ सकारात्मक चीजें भी थी. जैसे कि मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में 49 रन बनाए. वहीं टॉड मर्फी ने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में फाइव विकेट हॉल लिया. उन्होंने कहा, 'जाहिर तौर पर यहां से शुरुआत करना कठिन है, लेकिन हमारे तीन या चार खिलाड़ी टीम में आए और सहज हो गए. उन्हें इसे बड़े स्कोर में बदलना होगा और अन्य लोगों को इसमें अपना रास्ता तलाशना होगा. मर्फी अपने पदार्पण पर काफी बेहतरीन टच में रहे. पिछले एक साल में वास्तव में वह काफी प्रभावशाली रहे हैं. वह शानदार थे.'
ऐसा रहा पहला टेस्ट मैच
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 120 रनों की मदद से अपनी पहली पारी में 400 रन बना डाले. यानी कि भारत को पहली पारी के आधार पर 223 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल हुई. इसके बाद अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई मौका नहीं दिया. मुकाबले में सात विकेट और 70 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.