Advertisement

Pat Cummins : भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में मचा बवाल, कप्तान पैट कमिंस ने लगाया बोर्ड को करोड़ों रुपये का चूना!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. इस दौरे की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. पैट कमिंस पर आरोप लग रहा है कि पर्यावरण संबंधी मसलों पर उनके विचारों के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों का नुकसान हुआ.

पैट कमिंस (@Getty Images) पैट कमिंस (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम को फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 6 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है. इससे पहल साल 2017 में दोनों देशों के बीच भारतीय जमीं पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेला गया था. चार मैचों की उस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

Advertisement

भारत दौरे की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में बवाल मचा हुआ है. कप्तान पैट कमिंस पर आरोप लग रहा है कि पर्यावरण संबंधी मसलों पर उनके विचारों के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चार करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2 अरब 31 करोड़ 92 लाख 41 हजार 932 रुपये) का नुकसान हुआ है. विवाद की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी जब उन्होंने एलिंटा एनर्जी के विज्ञापन में शामिल होने से इनकार कर दिया था.

कमिंस ने दावों को सिरे से खारिज किया

हालांकि पैट कमिंस ने इन दावों का खंडन किया है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली के साथ बैठक में एलिंटा एनर्जी के साथ राष्ट्रीय टीम के करार को लेकर चिंता जताई थी. एलिंटा एनर्जी ने उसके बाद जून 2023 के बाद प्रायोजन करार का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया.

Advertisement

कमिंस ने न्यूज कोर से कहा, 'मैं जिस पद पर हूं, विभिन्न विवादों से घिर जाता हूं, इसका सामना करना ही पड़ेगा. जो आपको जानते नहीं हैं, वे आपके बारे में राय बना लेते हैं. मेरी पीढ़ी और उसके आस-पास के लोग अलग-अलग चीजों के बारे में भावुक हैं. वे चीजों के प्रति खुले दिमाग के होते हैं. कुछ लोग उन उन मूल्यों से आगे नहीं बढ़ सकते. अगर इससे अलग बातचीत होती है तो शायद यह अच्छी बात है.'

क्लिक करें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

कमिंस ने आगे कहा, 'मैं बस कोशिश करते रहता हूं और अपने जीवन में थोड़ा बदलाव करने के लिए बहुत कुछ करता हूं. यदि मैं अपने कार्यों या क्रिकेट फॉर क्लाइमेट के माध्यम से थोड़ा अंतर कर सकता हूं तो मैं इसमें खामी खोजने वाले लोगों से बहुत परेशान नहीं हूं. मेरा काम टीम का नेतृत्व करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. अगर ऐसी अन्य चीजें हैं जिनके बारे में मैं भावुक हूं, तो मैं समय-समय पर उन्हें साझा करने की सोच सकता हूं.'

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement