Advertisement

Pat Cummins India vs Australia: टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का चैलेंज! बोले- नागपुर जाकर ही बताएंगे

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम करीब 10 दिन पहले ही बेंगलुरु पहुंच गई. यहां टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.अब ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार (6 फरवरी) को नागपुर पहुंचेगी, जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने भारत दौरे पर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की...

ऑस्ट्रेलियाई टीम और कप्तान पैट कमिंस. (Getty) ऑस्ट्रेलियाई टीम और कप्तान पैट कमिंस. (Getty)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

Pat Cummins India vs Australia: भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसका पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम करीब 10 दिन पहले ही बेंगलुरु पहुंच गई. यहां टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार (6 फरवरी) को नागपुर पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू करेगी. मगर इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने भारत दौरे पर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कमिंस ने भारतीय टीम को चैलेंज देते हुए कहा कि उनकी टीम में अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं. वह किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे, यह नागपुर जाकर ही बताएंगे.

Advertisement

20 विकेट ले सके, वही गेंदबाज टीम में खेलेंगे

पैट कमिंस ने कहा, 'जब हमारी टीम में मिचेल स्टार्क की वापसी होती है, तो टीम को फिंगर स्पिन, कलाई के स्पिनर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसे कई सारे ऑप्शन मिल जाती हैं. हम प्लेइंग-11 में उन्हीं गेंदबाजों को रखेंगे, जो 20 विकेट ले सकते हों. हमारा बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा होगा, फिलहाल इसका 100 प्रतिशत फैसला नहीं हो सका है.'

क्या सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो स्पिनर खेलेंगे? इस सवाल पर कमिंस ने कहा, 'मैं अभी यह नहीं कह सकता है कि ऐसा होगा. जाहिर सी बात है कि चीजें (रणनीति) परिस्थितियों पर ही निर्भर करेंगी. खासकर पहले टेस्ट मैच में. पहले हम नागपुर पहुंच जाएं, उसके बाद देखते हैं.'

लियोन का सपोर्ट करने बेहतरीन स्पिनर हैं

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा, 'अच्छी बात यह है कि एश्टन एगर हमारे साथ पिछले दौरे पर भी थे. स्वेप्सन ने भी दो विदेशी दौरे किए हैं. हमारी टीम में थोड़ा अनुभव है. मर्फी भी पिछले दौरे पर साथ में थे. स्पिन डिपार्टमेंट में नाथन लियोन का सपोर्ट करने के लिए काफी प्लेयर हैं. उधर मिडिल ऑर्डर बैटर ट्रेविस हेड भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. यह हमारी टीम को ताकत देते हैं.'

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में 4 स्पिनर शामिल

बता दें कि इस बार अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. उनकी जगह युवा प्लेयर ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को टीम में जगह दी गई है. मर्फी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिडेंट इलेवन में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में जगह मिली है. मर्फी के साथ टीम में बतौर स्पिनर एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और नाथन लियोन भी शामिल हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement