Advertisement

बटलर का शॉट सिर में लगने से बाल-बाल बचा श्रीलंकाई फील्डर

श्रीलंका के पाथुम निशांका फील्डिंग के दौरान शॉर्ट लेग पर खड़े थे. उन्होंने हेलमेट लगा रखा था, जिससे मैदान पर बड़ा हादसा टला.

स्ट्रेचर पर निशांका (ट्विटर) स्ट्रेचर पर निशांका (ट्विटर)
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

इंग्लैंड और श्रीलंका बोर्ड एकादश के बीच खेले गए टूर मैच में बुधवार को उस समय खलल पड़ गया, जब मेजबान टीम के खिलाड़ी पाथुम निशांका को सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

निशांका फील्डिंग के दौरान शॉर्ट लेग पर खड़े थे, तभी ऑफ स्पिनर निशान पेरिस की गेंद पर जोस बटलर ने शॉट खेला, जो निशांका के सिर पर लगा. निशांका ने हालांकि हेलमेट लगा रखा था, लेकिन वह उसी समय जमीन पर गिर गए.

Advertisement

इतने में इंग्लैंड टीम के डॉक्टर मोइज मोघल मैदान पर आ गए. निशांका ने तकरीबन 20 मिनट तक कुछ नहीं कहा और उन्हें फिर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्होंने गले में दर्द की शिकायत की.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कोच अविशका गुणावर्दने ने कहा, 'इस समय वह ठीक हैं और होश में हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. हां उनका एमआरआई स्कैन किया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि खून नहीं बहा है और सब कुछ ठीक है.'

मैच 20 मिनट तक रुका और इसके बाद चायकाल की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मैच शुरू हुआ जिसका नतीजा ड्रॉ रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement