Advertisement

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, मैच फीस में हुआ भारी इजाफा

पीसीबी ने सभी प्रारूपों के मैच फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है. साथ ही नॉन-प्लेइंग मेम्बर्स  के लिए मैच फीस को 50 से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया है.

पाकिस्तान टीम (@Twitter) पाकिस्तान टीम (@Twitter)
aajtak.in
  • कराची,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • पीसीबी ने जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
  • खिलाड़ियों की मैच फीस में इजाफा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2022-23 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है.  बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह आफरीदी को सफेद और लाल गेंद दोनों कैटेगरी के ग्रेड-ए में रखा गया है. इसके अलावा पेसर हसन अली और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दोनों कैटेगरी के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए है. यह पहली बार है जब पीसीबी विभिन्न प्रारूपों के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट दे  रहा है. वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई से लागू होंगे.

Advertisement

कुल 33 खिलाड़ियों ने पीसीबी से कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है, जो पिछले साल के अनुबंध से 13 अधिक है. रेड-बॉल के लिए अनुबंधित दस खिलाड़ियों में अजहर अली को ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट मिला है. जबकि नसीम शाह और अब्दुल्ला शफीक को ग्रेड-सी और सऊद शकील को ग्रेड-डी अनुबंध दिया गया है. वहीं, आबिद अली, सरफराज अहमद, शान मसूद, और यासिर शाह ने ग्रेड-डी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. इसके अलावा फवाद आलम और नौमान अली क्रमश: ग्रेड-बी और ग्रेड-सी में बने हुए हैं.

ग्यारह सीमित ओवर्स के खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की गई है. फखर जमां और शादाब खान को ग्रेड-ए में जगह मिली है. हारिस रऊफ को ग्रेड-बी, जबकि मोहम्मद नवाज को ग्रेड-सी में रखा गया है. वहीं,स शाहनवाज धानी और उस्मान कादिर ने ग्रेड-डी अनुबंध अर्जित किया है. आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और जाहिद महमूद भी ग्रेड-डी में शामिल बाकी खिलाड़ी हैं.

Advertisement

लाल और व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह आफरीदी ( ग्रेड-ए), हसन अली (लाल गेंद ग्रेड-बी, सफेद गेंद ग्रेड-सी), इमाम-उल-हक (लाल गेंद ग्रेड-सी , सफेद गेंद ग्रेड-बी)

रेड बॉल कॉन्ट्रैक्ट (10):

ग्रेड ए – अजहर अली

ग्रेड बी - फवाद आलम

ग्रेड सी- अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह और नौमान अली

ग्रेड डी- आबिद अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और यासिर शाह

व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट (11):

ग्रेड ए- फखर जमां, शादाब खान

ग्रेड बी- हारिस रऊफ

ग्रेड सी- मोहम्मद नवाज

ग्रेड डी- आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद.

इमर्जिंग कॉन्ट्रैक्ट (7): अली उस्मान, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हुरैरा, कासिम अकरम और सलमान अली आगा.

मैच फीस में भी बढ़ोत्तरी

इसके अलावा पीसीबी ने सभी प्रारूपों के मैच फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है. साथ नॉन प्लेइंग मेम्बर्स  के लिए मैच फीस को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है. टीम के कप्तान को अतिरिक्त जिम्मेदारियों की क्षतिपूर्ति करने के लिए कप्तानी भत्ते की भी पेशकश की गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पीसीबी ने घोषणा की है कि एलीट खिलाड़ियों के लिए एक अलग फंड बनाया जाएगा ताकि उन्हें लीग और फ्रेंचाइजी से कहीं और अनुबंध की पेशकश की जाती है, तो बोर्ड उनके नुकसान की भरपाई कर सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement