Advertisement

'PCB चेयरमैन को क्रिकेट का अता-पता नहीं...', पाकिस्तानी टीम की दुर्दशा पर भड़के सरफराज नवाज, कहा- बर्बाद कर दिया

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी टीम टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी द‍िग्गज और र‍िवर्स स्व‍िंग तकनीक से ख्याति अर्जित करने वाले सरफराज नवाज ने PCB चीफ मोहसिन नकवी को खूब खरी-खरी सुनाई है.

Sarfraz Nawaz statement on PCB Chairman Mohsin Naqvi went Viral Sarfraz Nawaz statement on PCB Chairman Mohsin Naqvi went Viral
aajtak.in
  • लाहौर/रावलप‍िंडी ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है. गुरुवार (27 फरवरी) को पाकिस्तान का बांग्लादेश संग होने वाला मुकाबला बार‍िश के कारण धुल गया. इस तरह मेजबान देश टूर्नामेंट में बिना कोई मुकाबला जीते इस टूर्नामेंट से बाहर हुई है. वहीं, पाकिस्तान की हार के बाद वहां की संसद में हार का मुद्दा उठेगा. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चैम्पियंस ट्रॉफी मामले में संसद में बयान देंगे. 

Advertisement

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन पर पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने PCB चीफ मोहसिन नकवी को खूब खरी-खरी सुनाई है. सरफराज नवाज ने चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जिम्मेदार ठहराया है. मेजबान पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के अपने दो लीग मैच क्रमशः न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ गंवाए थे.  

76 साल के सरफराज नवाज ने खुलासा किया कि उन्होंने पीसीबी चेयरमैन मोहस‍िन नकवी को पत्र लिखा क्योंकि उनको क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट का पतन पीसीबी के अधिकारियों के कारण हुआ जो बोर्ड चला रहे थे और वे क्रिकेटर नहीं बल्कि नौकरशाह हैं. 

सरफराज नवाज (Getty/ File Photo)

सरफराज ने क्रिकबज से बातचीत में कहा- मैंने उन्हें (PCB चीफ नकवी)  कुछ सुझाव दिए, लेकिन यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या करते हैं? पाकिस्तान क्रिकेट अब खत्म हो चुका है- मुझे लगता है कि यह बोर्ड चलाने वाले पीसीबी के सभी अधिकारियों की वजह से है. वे नॉन-क्रिकेटर हैं, वो ब्यूरोक्रेट हैं. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि कैसे क्या करना है? 

Advertisement

नवाज यहीं नहीं रुके और कहा उन्होंने ऐसे लोगों को चुना कि पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बर्बाद कर दिया. पीसीबी में लगातार बदलाव होते रहते हैं. डेढ़ साल के भीतर, तीन अध्यक्ष और चार कप्तान हो गए. आप और क्या उम्मीद करते हैं

कौन हैं सरफराज नवाज? 
सरफराज नवाज ने 1970 के दशक के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिवर्स स्विंग तकनीक को पेश किया था. इसके बाद टीम के साथी इमरान खान ने इसे आजमाया, बाद में इसी कड़ी में वसीम अकरम और वकार यूनुस का नाम जुड़ गया.. नवाज अपने बेबाक और मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण वे अक्सर विवादों में घिरे रहते थे.

सरफराज नवाज ने 1969 से 1984 के बीच 55 टेस्ट और 45 वनडे इंटरनेशन मैच खेले. उन्होंने टेस्ट 32.75 की औसत से 177 टेस्ट विकेट हासिल किए, जबकि वनडे में उनके खाते में 63 विकेट रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement