Advertisement

Pakistan Super League: पीएसएल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हुआ मालामाल, 71 फीसदी ज्यादा हुई कमाई

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के सभी मुकाबले लाहौर और कराची में आयोजित हुए थे. अब टूर्नामेंट के समापन के ठीक एक दिन बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई है.

PSL 2022 Champions (getty) PSL 2022 Champions (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • पीएसएल का सातवां सीजन रहा बेहद कामयाब
  • पिछले सालों की तुलना में हुई ज्यादा कमाई

Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 अपने अंजाम तक पहुंच चुका है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 42 रनोंं से हराकर पहला खिताब जीता. विजेता टीम को जहां ईनामी राशि के तौर पर 80 मिलियन पाकिस्तानी रुपए मिले. वहीं उपविजेता टीम को 32 मिलियन पाकिस्तानी रुपए प्राप्त हुए.

लाहौर और कराची में हुए मुकाबले

Advertisement

पीएसएल का सातवां संस्करण पूर्ण रूप से पाकिस्तान में आयोजित किया गया था जिसमें लाहौर और कराची सभी 34 मैचों की मेजबानी करने वाले दो शहर थे. अब एक महीने तक आयोजित हुए टूर्नामेंट के समापन के ठीक एक दिन बाद एक बड़ी जानकारी सामने आई है.


इसके मुताबिक पीएसएल 2022 का लाभ बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया जो कि 2016 में अपनी स्थापना के बाद से प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे अधिक है. आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इस बात की पुष्टि की है.

राजा ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग-7 काफी कामयाब रहा है. इसके पीछे की बड़ी वजह कराची और लाहौर दोनों जगह फैंस का भारी तादाद में जुटना रहा. अपने पेशेवर करियर में मैंने विशेष रूप से लाहौर में इस तरह की भारी एवं उत्साही भीड़ को कभी नहीं देखा.'

Advertisement

मुनाफा बढ़कर 71 प्रतिशत

राजा ने आगे कहा, 'पीएसएल-7 का मुनाफा बढ़कर 71 प्रतिशत हो गया, जो इसके इतिहास में सबसे अधिक है. प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने 900 मिलियन पाकिस्तानी रुपए के आसपास कमाई की. अगले साल हम इस लीग को सभी फ्रेंचाइजी के होम वेन्यू तक ले जाने और फैन बेस को व्यापक बनाने की इच्छा रखते हैं.'

फाइनल मुकाबले की बात करें, तो अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की 46 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवरों में 180/5 रनोंं का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुल्तान सुल्तान्स की टीम 19.3 ओवरों में 138 रनोंं पर सिमट गई.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement