Advertisement

PAK क्रिकेट में उथल-पुथल, चेयरमैन शहरयार खान का इस्तीफा

पीसीब के चेयरमैन शहरयार खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि वह इस साल जून में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के बाद इस पद को छोड़ देंगे.

शहरयार खान शहरयार खान
विजय रावत
  • लाहौर,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि वह इस साल जून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के बाद इस पद को छोड़ देंगे. 'द डॉन' के अनुसार, शहरयार ने पीसीबी के प्रमुख संरक्षक और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्तीफा सौंप दिया है.

Advertisement

शहरयार ने बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पीसीबी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के पीछे मुख्य कारण व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी हैं.

क्रिकेट को 2024 ओलंपिक में शामिल करने की अपील दाखिल करेगी आईसीसी

उन्होंने कहा, "मैंने शासक मंडल (बीओजी) के सदस्यों से कहा था कि उन्होंने मुझे तीन साल पहले पीसीबी का चेयरमैन नियुक्त किया था, लेकिन अब मैंने इस पद या किसी अन्य पद की उम्मीद्वारी से दूर रहने का फैसला किया है."

शहरयार ने कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे के फैसले के बारे में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सूचित किया था. उन्होंने कहा, "यह मेरा निजी फैसला है, जो स्वास्थ्य और निजी कारणों से लिया गया है."

BCCI के खिलाफ ICC कमेटी में मामला दर्ज कराएगा PCB

शहरयार से जब पूछा गया कि अगर उनका यह इस्तीफा अस्वीकार कर दिया जाता है, तो वह क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, "तब मैं देखूंगा कि क्या करना है. अगर इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है, तो अगले पीसीबी चेयरमैन के चुनाव के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement