Advertisement

Pakistan Cricket: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी बोर्ड का बड़ा फैसला... स्टेडियम पहुंचे निराश फैन्स को लौटाएगा पैसे!

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम.
aajtak.in
  • रावलपिंडी,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. टूर्नामेंट अब नॉकआउट राउंड में पहुंच गया है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फजीहत किसी की हुई है, तो वो है मेजबान पाकिस्तान टीम.

पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.

Advertisement

PCB ने फैन्स को टिकट का पैसा लौटाने का फैसला लिया है. दरअसल बोर्ड ने पुष्टि की है कि रावलपिंडी में दो मैच बारिश के कारण पूरी तरह धुल गए थे. अब उन मैच के लिए जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे थे, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा. 

अफगानिस्तान मैच के पैसे वापस नहीं किए जाएंगे

रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भी बारिश से धुल गया था. दोनों मुकाबलों में एक भी गेंद नहीं कराई गई थी. हालांकि पीसीबी की पॉलिसी के अनुसार प्रशंसकों को रिफंड मिलेगा, क्योंकि टॉस तक नहीं हुआ था.

पीसीबी पॉलिसी के अनुसार स्‍टैंटर्ड टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे, लेकिन बॉक्स और गैलरी टिकट जैसी अन्य कैटेगरी इसके लिए एलिजिबल नहीं होगी. पूरी तरह से रद्द हुए दो मैचों के साथ  अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर रिफंड की पॉलिसी लागू नहीं होगी. बारिश की वजह से इस मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था. इसमें अफ़गानिस्तान की पारी पूरी हो चुकी थी.

Advertisement

दर्शकों को उनके पैसे कैसे वापस मिलेंगे? 

रिफंड 10 मार्च से 14 मार्च के बीच 5 दिनों की अवधि में दिया जाएगा. PCB के फैसले के अनुसार रिफंड के लिए फैन्स को अपने टिकट दिखाने होंगे. यदि दूसरा व्यक्ति किसी अन्य परिचित का रिफंड लेने आता है, तो नहीं मिलेगा. यानी किसी और की तरफ से रिफंड का दावा नहीं कर सकते.

टूर्नामेंट के शुरुआती 5 दिन में ही बाहर हुआ पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को हुआ था. ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में पाकिस्तान टीम को 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को भारत के खिलाफ खेला. दुबई में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह अपनी ही मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम शुरुआत के 5 दिनों में ही अपने 2 मैच हारकर बाहर हो गई थी.

हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम को अपना तीसरा यानी आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (27 फरवरी) को खेलना था. रावलपिंडी में यह मुकाबला होना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच पूरी तरह धुल गया. इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इस तरह पाकिस्तानी टीम अपने ग्रुप-ए में सबसे नीचे रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement