Advertisement

धोनी की तारीफ के लिए PAK क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व टेस्ट स्पिनर को फटकार लगाई

सकलैन मुश्ताक को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर हाल में संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फटकार लगाई है.

MS Dhoni , Saqlain Mushtaq (Getty) MS Dhoni , Saqlain Mushtaq (Getty)
aajtak.in
  • कराची,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • PCB ने सकलैन को याद दिलाया- वह बोर्ड के कर्मचारी हैं
  • ... और यूट्यूब पर वीडियो नहीं डाल सकते, प्रतिक्रिया देने से बचें
  • बोर्ड ने सभी कोचों को इस तरह के कदम से बचने को कहा है

पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन मुश्ताक को अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालकर हाल में संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सराहना करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फटकार लगाई है.

जानकारी के अनुसार पीसीबी ने 43 साल के सकलैन को याद दिलाया कि वह बोर्ड के कर्मचारी हैं और यूट्यूब पर वीडियो नहीं डाल सकते. सकलैन पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस केंद्र (High Performance Centre) में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास के प्रमुख हैं.

Advertisement

सूत्र ने बताया कि पीसीबी धोनी की सराहना के लिए सकलैन से खुश नहीं है. उन्होंने धोनी को विदाई मैच नहीं देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी. अतीत में भी पीसीबी दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट या खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दे चुका है.

सूत्र ने कहा कि सकलैन के वीडियो डालने के बाद पीसीबी ने हाई परफॉर्मेंस केंद्र और प्रांतीय टीमों के सभी अन्य कोचों को इस तरह के कदम से बचने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement